
Russia Test Burevestnik Missile: रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन ने रविवार 26 अक्टूबर को कहा कि रूस ने एक नई परमाणु मिसाइल 'बुरेवेस्टनिक' का सफल परीक्षण किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक, इस मिसाइल के सभी परीक्षण पूरे हो चुके हैं। बुरेवेस्टनिक एटमिक एनर्जी से चलने वाली दुनिया की एकमात्र मिसाइल है, जिसकी रेंज असीमित है। रूस द्वारा किए गए इस टेस्ट के बाद अब अमेरिका का क्या रुख हो सकता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि इस मिसाइल को जल्द ही रूसी सेना में शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्टिंग के बाद रूसी संसद क्रेमलिन द्वारा जारी एक वीडियो में पुतिन, रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति पुतिन को टेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुरेवेस्टनिक मिसाइल ने परीक्षण के दौरान 14,000 किलोमीटर (8700 मील) की दूरी तय की। उन्होंने बताया कि इस मिसाइल ने हवा में 15 घंटे बिताए और आगे भी इसकी कोई लिमिट नहीं है। ये मिसाइल परमाणु ऊर्जा से चलती है और किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है।
9M730 बुरेवेस्टनिक मिसाइल जमीन से लॉन्च की जाने वाली और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाली क्रूज़ मिसाइल है जो, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को "स्टॉर्म पेट्रेल" नाम से भी जाना जाता है और नाटो इसे SSC-X-9 स्काईफॉल कहता है। इस मिसाइल का न्यूक्लियर प्रोपल्शन इसे ट्रेडिशनल टर्बोजेट या टर्बोफैन इंजनों की तुलना में अधिक लंबी और दूर तक उड़ान भरने में सक्षम बनाता है। अधिक समय और दूरी के कारण मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले लंबे समय तक हवा में मंडराते रहने का समय मिलता है।
न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव के अनुसार, यह मिसाइल कई दिनों तक हवा में रह सकती है। 2019 की एक रिपोर्ट में, संगठन ने कहा था कि यह मिसाइल अपने न्यूक्लियर वेपसं को ऐसी जगहों पर गिराने में सक्षम है, जिनका अनुमान लगाना भी मुश्किल है।
2021 में एक रूसी सैन्य पत्रिका का हवाला देते हुए, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज ने कहा था कि बुरेवेस्टनिक की अनुमानित सीमा 20,000 किलोमीटर तक होगी और यह रूस से अमेरिका में कहीं भी अपने टारगेट पर हमला कर सकती है। इसकी अनुमानित ऊंचाई केवल 50 से 100 मीटर है, जिससे एयर डिफेंस रडार के लिए इसका पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।