अमेरिका का दावा: यूक्रेन के दो पूर्वी क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराने की है रूस की योजना, पहले कब्जे का ऐलान

यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध का तीसरा महीना चल रहा है। पश्चिमी देशों व अमेरिकी सैन्य हथियारों के सहयोग से यूक्रेन, रूस से लोहा ले रहा है। रूसी हमले में हजारों लोग बेघर हो गए, सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। 
 

Dheerendra Gopal | Published : May 3, 2022 1:28 AM IST / Updated: May 03 2022, 07:04 AM IST

वाशिंगटन। अमेरिका (USA) ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को  लेकर दावा किया है। यूएस ने कहा कि रूस कीव सरकार (Kyiv Government)को उखाड़ फेंकने में विफल रहने के बाद यूक्रेन के दो पूर्वी क्षेत्रों को अपने कब्जे में लेने की योजना बना रहा है। अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इन क्षेत्रों को रूस में मिलाने के बाद वह जनमत संग्रह कराएगा ताकि दुनिया को दिखा सके।

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार दावा

Latest Videos

यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन के अमेरिकी राजदूत माइकल कारपेंटर ने कहा कि सबसे हालिया रिपोर्टों के अनुसार, हम मानते हैं कि रूस 'डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक' और 'लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक' को रूस में मिलाने की कोशिश करेगा। कारपेंटर ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस मई के मध्य में किसी समय दोनों क्षेत्रों को शामिल करने के ऐलान के साथ जनमत संग्रह करने की योजना बना रहा है।

खेरसॉन में रूस ने कब्जा मजबूत कर करेंसी चलाई

कारपेंटर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका यह भी मानता है कि रूस तीसरे क्षेत्र, खेरसॉन में इसी तरह की योजना पर विचार कर रहा था, जहां मास्को ने हाल ही में अपने नियंत्रण को मजबूत किया है और अपनी रूबल मुद्रा का इस्तेमाल किया है। कारपेंटर ने कहा कि हमें लगता है कि रिपोर्ट अत्यधिक विश्वसनीय हैं। दुर्भाग्य से हम जो कुछ भी मानते हैं उसे उजागर करने में हम गलत से अधिक सही रहे हैं, और इसलिए हम यहां जो करने की कोशिश कर रहे हैं उसका हिस्सा है।

हालांकि अमेरिका ने पहले ही चेताया

अमेरिका ने रूस की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जमकर आलोचना की है। अमेरिका ने साफ कहा कि वह रूस के किसी काम को मान्यता नहीं दे सकता। यूक्रेन के दो क्षेत्र को लेकर रूस काफी बहद करताकारपेंटर ने कहा कि इस तरह के दिखावटी जनमत संग्रह - मनगढ़ंत वोट - को वैध नहीं माना जाएगा, और न ही अतिरिक्त यूक्रेनी क्षेत्र को जोड़ने का कोई प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

तो क्या हार्दिक पटेल भी छोड़ रहे कांग्रेस, बड़े पाटीदार नेता के छोड़ने से गुजरात में कांग्रेस को लग सकता झटका

बर्लिन में भारतीयों से संवाद: पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित

उस्मानिया विवि में राहुल गांधी का छात्रों संग संवाद: यूनिवर्सिटी ने नहीं दी NOC तो कोर्ट पहुंचे छात्र

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts