Ukraine पर साइबर हमला, कई सरकारी वेबसाइट बंद, रूस ने सीमा पर और सैनिकों को भेजा

यूक्रेन पर खतरनाक साइबर हमला हुआ है। हैकरों ने विदेश मंत्रालय समेत कई सरकारी वेबसाइट को हैक कर लिया है। विदेश मंत्रालय और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की वेबसाइट अस्थायी रूप से बंद हैं।

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी (Russia Ukraine Conflict) अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यूक्रेन पर खतरनाक साइबर हमला (Cyber Attack) हुआ।हैकरों ने विदेश मंत्रालय समेत कई सरकारी वेबसाइट को हैक कर लिया। यूक्रेन का कहना है कि उसने उन सुरागों का खुलासा किया है जिससे पता चलता है कि साइबर हमले के पीछे रूस का हाथ हो सकता है।

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘बड़े हैकिंग हमले की वजह से विदेश मंत्रालय और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की वेबसाइट अस्थायी रूप से बंद हैं। हमारे विशेषज्ञ पहले ही आईटी प्रणाली के कार्य को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।’

Latest Videos

यूक्रेन के अधिकारी इस साइबर हमले की जांच कर रहे हैं। इस हमले में विदेशी मामलों के मंत्रालय, मंत्रियों की कैबिनेट और सुरक्षा व रक्षा परिषद समेत कई सरकारी विभागों के डाटा बर्बाद कर दिए गए। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में कंप्यूटर का सारा डाटा नष्ट हो गया है जिसे रीस्टोर करना असंभव है। उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कह सकते कि हमले के पीछे कौन है।

दूसरी ओर नाटो ने कहा कि यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव के समय में हुए इस हमले को देखते हुए यूक्रेन के साथ साइबर सहयोग को गहरा करने की योजना है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के साइबर अभियानों की निगरानी करने वाली खुफिया एजेंसियों का मानना है कि रूस की गतिविधि का पैटर्न अगले 30 दिनों के भीतर यूक्रेन पर जमीनी आक्रमण का संकेत दे सकता है।

रूस ने भेजी और सेना
यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस ने पिछले काफी समय से सैनिकों की भारी तैनाती कर रखी है। टैंक, तोप और अन्य बख्तरबंद गाड़ियों के साथ सैनिक तैनात हैं। सीमा पर सैनिकों की इतनी अधिक संख्या में तैनाती को यूक्रेन ने अपने लिए खतरा बनाया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस हमले की तैयारी कर रहा है। इस बीच खबर आई है कि रूस ने सीमा पर और अधिक सैनिकों को भेजा है। रूस ने कहा है कि उसके सुदूर पूर्व में दूर-दराज के सैन्य स्थलों पर अभ्यास के लिए सेना की तैनाती की जाएगी। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी फुटेज में कई बख्तरबंद वाहन और अन्य सामान रवाना होते दिखाई दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें

Indonesia में शादीशुदा महिला को गैर पुरुष से संबंध बनाने पर मिली तालिबानी सजा, सरेआम लगे 100 कोड़े

Mali में सैन्य शासन ने आम चुनावों को 4 साल के लिए टाला, United Nations ने चिंता जता कहा-लोकतंत्र की हो बहाली

डोकलाम एरिया से 30 किमी दूर भूटान की जमीन पर 2 बड़े गांव बसा रहा चीन; सामने आईं सैटेलाइज इमेज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News