युद्ध लड़ते-लड़ते अंखियां लड़ा बैठे, मोर्चे पर ही कर ली मैरिज, लेकिन हनीमून को लेकर सामने है एक बड़ी टेंशन

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 15 जून को 113 दिन हो गए हैं। यह कितने दिन और खिंचेगी, कोई नहीं जानता। इस बीच युद्ध के मैदान से कई ऐसी घटनाएं और कहानियां सामने आ रही हैं, जो दिखाती हैं कि जिंदगी सब पर भारी होती है। इधर, कहा जा रहा है कि यूक्रेन के लगभग दो-तिहाई बच्चे अपने ही देश सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हुए हैं या विदेश भाग गए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 15, 2022 6:23 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 02:53 PM IST

 

वर्ल्ड न्यूज. यूक्रेनी सविर्स के मेंबर 22 वर्षीय क्रिस्टीना कलिनोविच-ऑर्लीच( Krystyna Kalinovych) और 24 वर्षीय विटाली ओरलीच ने 12 जून की ड्रुज़्किवका शहर में एक सैन्य पादरी ने शादी कराई। इस दौरान कपल ने एक-दूसरे को किस किया। दोनों की मुलाकात वार जोन में हुई थी। (फोटो क्रेडिट- The Kyiv Independent). वे डोनबास में मिले थे, जब विटाली को उसकी यूनिट ने छोड़ने का आदेश दिया था। हालांकि हालात कुछ ऐसे हैं कि वे कहीं हनीमून(honeymoon) पर नहीं जा सकते हैं। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 15 जून को 113 दिन हो गए हैं। यह कितने दिन और खिंचेगी, कोई नहीं जानता। आगे पढ़िए कुछ अन्य अपडेट...

Latest Videos

यूक्रेन को और हथियारों की जरूरत
नाटो प्रमुख ने यूक्रेन के लिए और ज्यादा हैवी वेपन्स भेजने का आग्रह किया है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने 14 जून को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम को यूक्रेन को और अधिक भारी हथियार भेजने की जरूरत है, क्योंकि वह रूस के युद्ध से लड़ रहा है। 

निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट  में हमला
निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट पर रूसी हमले में 4 की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हुआ। क्रिवी रिह से 37 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एपोस्टोलोव शहर पर 14 जून की देर रात रूसी उरगन मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर द्वारा गोलाबारी की गई थी। एपोस्टोलोव के मेयर एंड्री ओसा ने कहा कि हमले में चार लोग मारे गए थे। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रूस की 60 यूनिट डैमेज
यूक्रेन की सेना ने दक्षिण में रूसी इक्विपमेंट्स की 60 से अधिक यूनिट्स नष्ट कर दी हैं। यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने खेरसॉन ओब्लास्ट में रूसी सैन्य उपकरणों पर हमला किया, जिसमें तीन हॉवित्जर, 19 बख्तरबंद वाहन और 33 अन्य वाहन, साथ ही इंजीनियरिंग उपकरण की चार इकाइयां शामिल थीं। रूसी सेना ने दो गोला बारूद डिपो भी खो दिए हैं। कथित तौर पर कम से कम 70 रूसी सैनिक मारे गए थे।

सेना में भती की आयु सीमा अधिकतम की
इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार के अनुसार, अमेरिकी थिंक टैंक ने एक रूसी सैन्य ब्लॉगर के हवाले से कहा कि रूसी अधिकारी टैंक और मोटर चालित पैदल सेना इकाइयों में सेवा करने के लिए आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 49 करने और पिछली सैन्य सेवा की आवश्यकता को रद्द करने की तैयारी कर रहे हैं। संस्थान ने कहा कि अगर सच है, तो यह बदलाव क्रेमलिन की बढ़ती हताशा को दर्शाता है कि वे अपने कौशल की परवाह किए बिना फ्रंटलाइन इकाइयों को भरने के लिए भर्ती कर रहे हैं। यानी अधिक उम्र के लोग भी युद्ध लड़ेंगे।

बड़े पैमाने पर यूक्रेन से पलायन
यूक्रेन के लगभग दो-तिहाई बच्चे अपने ही देश सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हुए हैं या विदेश भाग गए हैं। यूनिसेफ के यूरोप और मध्य एशिया के क्षेत्रीय निदेशक अफशान खान ने न्यूयॉर्क में कहा, "संख्या चौंका देने वाली है। आक्रमण की शुरुआत से 277 बच्चे मारे गए हैं और अन्य 456 घायल हुए हैं। यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुसार, मारे गए बच्चों की संख्या अधिक है। यह 288 हो सकती है।

यह भी पढ़ें
युद्ध के दौरान भी टैटू आर्टिस्ट का 'धंधा' खूब चल रहा, एक इमोशनल अपील ने किया यह असर, पढ़िए पूरा मामला
15 साल का यह लड़का उड़ा रहा था ड्रोन, तभी देखा कुछ ऐसा कि होश उड़ गए, रूस को उठाना पड़ा भारी नुकसान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri