
Naatu-Naatu सॉन्ग का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। यह खुमार अब युद्धग्रस्त यूक्रेन तक पहुंच गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैनिक आरआरआर फिल्म (RRR Film) के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
राष्ट्रपति के आवास के बाहर किया गया था शूट
गौरतलब है कि ऑस्कर जीतने वाली फिल्म नाटू-नाटू का शूटिंग यूक्रेन में ही की गई थी। इस गाने के सीक्वेंस को यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस में शूट किया गया था। इस गीत को अगस्त 2021 में फिल्माया गया था और रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण उसके कुछ माह बाद ही शुरू हुआ। ज्ञात हो कि मार्च 2022 के दौरान जब फिल्म का प्रचार शुरू हुआ तो फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने यूक्रेन में हुई शूटिंग को याद किया। इसी के साथ उनके द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर विचार भी साझा किए गए थे।
राष्ट्रपति ने आसानी से दे दी थी शूट की इजाजत
राजमौली ने कहा कि वह कुछ दृश्यों की शूटिंग के लिए यूक्रेन गए थे। जब वह वहां गए थे तो आज जिन मुद्दों को लेकर युद्ध चल रहा है उनके बारे में उन्हें जानकारी भी नहीं थी। हालांकि जब वापस आकर इन चीजों के बारे में समझा तो मामले की गंभीरता का अंदाजा लगा। अनुभव को साझा करते हुए राजमौली ने कहा कि राष्ट्रपति ने उस दौरान उन्हें आसानी से शूटिंग करने की इजाजत दे दी थी क्योंकि वह स्वयं पूर्व अभिनेता हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले उनके द्वारा एक टीवी सीरीज में भूमिका भी निभाई। आपको बता दें कि गाने के सिग्नेचर स्टेप को एनटीआर और रामचरण ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर किया था। सिग्नेचर स्टेप की शूटिंग के दौरान तकरीबन 18 टेक लगे थे। वहीं इस गाने की कोरियोग्राफी में लगभग दो माह का समय लगा था। इसकी शूटिंग में 20 दिन का समय लगा था। नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब ऑवार्ड भी मिला है।
Naatu Naatu: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।