लोगों को भोजन बांटने गई थीं लूसिया, लौटीं, तो घर खंडहर हो चुका था, लेकिन उम्मीद है कि 'वो सुबह कभी तो आएगी'

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को 21 अप्रैल को 57वां दिन है। पिछले दिनों की अपेक्षा रूस अब अधिक आक्रामक हो गया है। उसने अकेले 20 अप्रैल को यूक्रेन पर 1100 हमले किए। इन हमलों के बावजूद यूक्रेन के लोगों को उम्मीद है कि आगे सब बढ़िया होगा।

वर्ल्ड न्यूज.पिछले दिनों की अपेक्षा रूस अब अधिक आक्रामक हो गया है। उसने अकेले 20 अप्रैल को यूक्रेन पर 1100 हमले किए। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को 21 अप्रैल को 57वां दिन है। युद्ध के चलते रूस और यूक्रेन दोनों आर्थिक संकट में घिरते जा रहे हैं। अगर सिर्फ यूक्रेन की बात करें, तो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) को आशंका है कि इस साल यूक्रेन पर उसकी GDP के 86% के बराबर विदेशी कर्ज हो जाएगा। बजट घाटा 17.8% तक पहुंच जाएगा। 

यह तस्वीर लूसिया( Lucia) की है। जब वे कीव के बाहर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने गई थीं, तभी रूसी बमबारी में उनका मकान नष्ट हो गया। वे कहती हैं कि 15 साल की मेहनत से उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर इसे बनाया था। अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा। हालांकि लूसिया इसे छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहतीं। उन्हें उम्मीद है कि उनका देश फिर से आबाद होगा। आगे पढ़िए बाकी का अपडेट...

Latest Videos

जी-7 के वित्तमंत्रियों ने किया मदद का वादा
जी-7 के वित्त मंत्रियों(G7 finance ministers promise) ने यूक्रेन को 24 अरब डॉलर से अधिक की सहायता देने का वादा किया है। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक बयान में मंत्रियों ने कहा कि वे आवश्यकतानुसार यूक्रेन के लिए और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं। अज़ोवस्टल(Azovstal ) स्टील प्लांट में सैकड़ों नागरिक छुपे हुए हैं। मायखाइलो वर्शिनिन के अनुसार, बच्चों सहित सैकड़ों लोग स्टील प्लांट के बंकरों में शरण लिए हुए हैं।  नॉर्वे के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश ने यूक्रेन को 100 मिस्ट्रल वायु रक्षा मिसाइलें दान की हैं। समझा जाता है कि मिसाइलें पहले ही यूक्रेन भेजी जा चुकी हैं।

934 बस्तियों को मुक्त कराया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) ने 20 अप्रैल को एक संबोधन में कहा कि कानून प्रवर्तन(law enforcement ) ने 435 बस्तियों में अपना काम फिर से शुरू कर दिया है, 431 में स्थानीय सरकार और 361 बस्तियों में मानवीय मुख्यालय स्थापित किए गए हैं।

साइबर अटैक का खतरा
इंटेलिजेंस ने अलर्ट किया है कि रूस यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों के खिलाफ साइबर हमले शुरू कर सकता है। फाइव आईज(Five Eyes)  खुफिया गठबंधन के सदस्यों-यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड  ने चेतावनी दी है कि रूस राज्यों, संस्थानों और व्यवसायों के खिलाफ घुसपैठ में साइबर अपराध समूहों( cybercrime groups) को भी शामिल कर सकता है।

लुहान्स्क ओब्लास्ट के 80% हिस्से पर नियंत्रण
रूस का लुहान्स्क ओब्लास्ट(Luhansk Oblast) के 80% हिस्से पर नियंत्रण है।लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि 18 अप्रैल को क्रेमिना पर कब्जा करने के बाद रूस द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में वृद्धि हुई है। इस शहर की आबादी 18,000 से अधिक है। कब्जे वाले क्षेत्रों में, रूसी सेना स्थानीय आबादी को डरा रही है।

यूक्रेन के नागरिकों के बदले रूसी सैनिकों के शव देने को तैयार
यूक्रेन मारियुपोल में लोगों के आदान-प्रदान(people exchange) के किसी भी प्रारूप(format) के लिए तैयार है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन बड़े पैमाने पर बर्बाद और आंशिक रूप से कब्जे वाले मारियुपोल में यूक्रेनियन के बदले रूसी सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार था। राष्ट्रपति ने कीव में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि मारियुपोल में स्थिति बिगड़ रही है। स्थानीय अधिकारियों के एक अनुमान के अनुसार, अब तक 22,000 नागरिक मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें
कौन है ये 2 साल की बच्ची, जिसकी पीठ पर मां ने लिख दी थी पूरी डिटेल्स और फोन नंबर
Russia-Ukraine War : बच्चों की फिक्र में रो पड़ती है मां, सैनिक पति युद्ध से जिंदा लौटेगा या नहीं, भगवान जाने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts