यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे युद्धग्रस्त इलाके को छोड़कर पश्चिमी क्षेत्र में चले जाएं। यूक्रेन रेलवे अतिरिक्त रूप से कीव से पहले आओ के आधार पर बिना किसी शुल्क के आपातकालीन ट्रेनें चला रही है।
कीव। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज चौथा दिन है। रूस और यूक्रेन की सेना के बीच राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों में लड़ाई जारी है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित भारत लाने का अभियान जारी है। रविवार को ऑपरेशन गंगा के तहत बुडापेस्ट (हंगरी) से तीसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची।
इसी बीच यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे युद्धग्रस्त इलाके को छोड़कर पश्चिमी क्षेत्र में चले जाएं। दूतावास ने ट्वीट किया कि यूक्रेन रेलवे अतिरिक्त रूप से कीव से पहले आओ के आधार पर बिना किसी शुल्क के आपातकालीन ट्रेनें चला रही है। रेलवे स्टेशनों से ये ट्रेनें चल रहीं हैं। प्रवासी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा स्थिति और मौजूदा नियमों के अनुसार संघर्ष क्षेत्रों से दूर पश्चिमी क्षेत्र में चले जाएं।
यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 709 भारतीय
यूक्रेन से अब तक कुल 709 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है, जिनमें से 250 रविवार सुबह दिल्ली और 2019 शनिवार शाम मुंबई पहुंचे हैं। शनिवार शाम को भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को बॉर्डर पोस्ट पर नहीं जाने की अपील की थी। एडवाइजरी में कहा गया था कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर नहीं जाएं।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine Big Update : यूक्रेन से वार्ता के लिए क्रेमलिन तैयार, जेलेंस्की का बेलारूस में बातचीत से इंकार
खार्किव में ताबड़तोड़ जंग जारी, 6 की मौत
उधर रविवार को ही रूसी सेना ने कीव में उसके टॉप कमांडर को मार गिराया। इसके साथ ही खार्किव शहर में भी रूसी कमांडो दाखिल हो चुके हैं। यूक्रेन के इन शहरों को रूसी सैनिकों ने चारों तरफ से घेर रखा है। न्यूज एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर ने कहा कि मशीन गन की आग और विस्फोटों ने खार्किव को हिलाकर रख दिया। खार्किव में रूसी सैनिकों के घुसने के बाद सड़कों पर लड़ाई चल रही है।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine war Update : खार्किव शहर में दाखिल हुए रूसी सैनिक, कीव में यूक्रेन के टॉप कमांडर को मार गिराया