Russia Ukraine Update : रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के और दो शहरों पर रूसी कब्जे के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की रूस से वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। रूस भी बातचीत के लिए तैयार है और उसके अधिकारी बेलारूस में इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बेलारूस में बातचीत से इंकार कर दिया है।  

नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन (Russia ukraine war updates) के हमले के चार दिनों बाद राहत की हल्की सी किरण सामने आई है। न्यूज एजेंसी AFP की खबरों के मुताबिक क्रेमलिन (Kremlin) बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए राजी है। बेलारूस में मौजूद रूसी दल के अधिकारियों ने कहा कि हम यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बेलारूस में बातचीत से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में बात नहीं करेंगे।

Scroll to load tweet…

खार्किव में ताबड़तोड़ जंग जारी, 6 की मौत 
उधर रविवार को ही रूसी सेना ने कीव में उसके टॉप कमांडर को मार गिराया। इसके साथ ही खार्किव शहर में भी रूसी कमांडो दाखिल हो चुके हैं। यूक्रेन के इन शहरों को रूसी सैनिकों ने चारों तरफ से घेर रखा है। न्यूज एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर ने कहा कि मशीन गन की आग और विस्फोटों ने खार्किव को हिलाकर रख दिया। खार्किव में रूसी सैनिकों के घुसने के बाद सड़कों पर लड़ाई चल रही है। 

यह भी पढ़ें Ukraine Update: स्टोर्स में सामान खत्म हुआ, जो है उसकी कीमतें बहुत बढ़ीं, सड़कों पर हथियार लेकर घूम रहे लोग

अब तक के 10 बड़े अपडेट 

1- रविवार को लगातार चौथे दिन रूसी सैनिकों का हमला जारी है। यूक्रेन के तेल डिपो पर रूस की मिसाइलों से अटैक हुआ, जिसके बाद वहां आग लग गई। 
2- खार्किव शहर में रूसी मिलिट्री प्रवेश कर गई। भारी गोलीबारी और बमबारी में एक सात साल की मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हुई है। 
3- रूसी सेना ने कीव पर पर ताबड़तोड़ मिसाल हमले किए, जिसमें यू्क्रेन के टॉप कमांडर मारे गए। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों ने कहा- लड़ने के लिए आगे आएं।
4- अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन समेत राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के तीन सदस्यों पर लगाया प्रतिबंध। कहा- यह प्रतिबंध और बढ़ा सकते हैं। 
5- रविवार तड़के यूक्रेन में फंसे 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से एअर इंडिया की फ्लाइट स्वदेश आई। एक अन्य फ्लाइट ने कुछ समय बाद वहां से उड़ान भरी।
6- यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू सख्त कर दिया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर से कुछ दूरी पर ही भारतीय छात्रों का दल पिछले 5 दिन से फंसा है। 
7- अमेरिका ने यूक्रेन को पहले ही 35 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है। कुल 28 देश यूक्रेन के समर्थन में आगे आए हैं। 
8- जर्मनी और उसके पश्चिमी सहयोगी देश रूस को SWIFT वैश्विक भुगतान प्रणाली (global payment system) से बाहर करने पर राजी हैं। इससे रूस पर आर्थिक दबाव बनेगा। 
9- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली और यूरोपीय यूनियन कई देश रूस के केंद्रीय बैंक की क्षमता को सीमित कर रहे हैं। रूसी अमीरों के "गोल्डन पासपोर्ट" को भी समाप्त किया जा रहा है। 
10- यूक्रेन का दावा है कि रूस के हमले में अब तक लगभग 3,500 रूसी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें Russia Ukraine war Update : खार्किव शहर में दाखिल हुए रूसी सैनिक, कीव में यूक्रेन के टॉप कमांडर को मार गिराया