
वर्ल्ड न्यूज. मासूम बच्ची वीरा की दिल दहला देने वाली तस्वीर(heartbreaking image) इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर ने यूक्रेन में जारी संघर्ष में फंसे माता-पिता की पीड़ा को सामने ला दिया था। फिलहाल, वीरा और उसकी मां फ्रांस के दक्षिण में एक गांव में सुरक्षित हैं। यह गांव फ्रांस में बेज़ियर्स के पास लेस्पिग्नन में है। बता दें कि 33 वर्षीय साशा माकोवी (Sasha Makoviy) ने अपनी दो साल की बेटी की पीठ पर उसका नाम, डेट ऑफ बर्थ और फैमिली का फोन नंबर लिख दिया था, अगर उसके परिवार को रूसी सैनिकों द्वारा मार दिया, तो उसकी बच्ची को अनाथ होने की स्थिति में रूसी सेना अपने कैम्प में ले जा सकती है। साशा ने कहा कि उसकी लिखावट भयानक थी। हाथ कांपने से एक फोन नंबर तक गलत लिख गया था। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 19 अप्रैल को 55वां दिन है।
भागते-भागते फ्रांस पहुंची मां-बेटी
माकोवी ने बताया कि वे जान चुकी थीं कि उन्हें अपना घर छोड़ना होगा, क्योंकि आक्रमण की शुरुआत में राजधानी कीव शक्तिशाली धमाकों से गूंजने लगी थी। हालांकि माकोवी की 57 वर्षीय मां अन्ना क्लाइमेंको ने कीव में रहने पर जोर दिया था, लेकिन रिश्तेदार चाहते थे कि वो यहां से निकलें। अंत में मां अपनी बेटी को लेकर कीव के दक्षिण-पश्चिम में विन्नित्सिया(Vinnytsia, southwest of Kyiv) के लिए निकले। वहां से सीमा पार करके रोमानिया। ब्रुसेल्स के जरिये फ्रांस पहुंचीं।
russia ukraine war latest news: यह भी अपडेट पढ़ें
अमेरिकी समाचार चैनल MSNBC के एक पूर्व विदेश नीति विश्लेषक(foreign policy analyst) रूसी सेना के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेनी सैनिकों में शामिल हो गए हैं। अमेरिकी नौसेना में सेवा दे चुके मैल्कम नैन्स(Malcolm Nance) ने कहा-जिन्होंने पहले कहा-"जब युद्ध शुरू हुआ, तो मेरे कई दोस्त डोनेट्स्क में थे, वे यूक्रेनी सेना में थे और हमें लिख रहे थे कि शायद वो जीवित नहीं रहेंगे। मैं यहां इस देश को लड़ने में मदद करने के लिए हूं।
फसलों पर संकट
युद्ध के चलते यूक्रेन के 30% तक खेतो मे बीज नहीं बोये जा सके हैं। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की एजेंसी(UN’s humanitarian affairs agency) ने 18 अप्रैल को कहा कि यूक्रेन के एक तिहाई खेत में इस साल गेहूं, जौ, सूरजमुखी और मक्का लगाने के लिए इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे। रूस का युद्ध वैश्विक खाद्य तबाही का कारण बन सकता है, क्योंकि खाद्य संकट वाले 55 देशों में से 36 यूक्रेन और रूसी निर्यात पर निर्भर हैं।
मानवीय मदद भेज
चेक गणराज्य ने विन्नित्सिया(Vinnytsia) को 12 टन मानवीय सहायता प्रदान की है। 18 अप्रैल को एक अपडेट में विन्नित्सिया क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने कहा कि चेक के लिबरेक क्षेत्र से भेजी गई सहायता में मुख्य रूप से भोजन, पानी, कपड़े, स्वच्छता उत्पाद, गर्म कंबल और दवा शामिल थी।्र
वर्ल्ड बैंक देगा 170 अरब डॉलर सहायता
विश्व बैंक ने यूक्रेन के लिए 170 अरब डॉलर का सहायता पैकेज तैयार किया है। युद्ध के कारण वैश्विक आर्थिक विकास में गिरावट का अनुमान है। 18 अप्रैल को प्रकाशित फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक ने रूस के युद्ध के कारण अपने वार्षिक वैश्विक आर्थिक विकास के अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया है। 170 अरब डॉलर के सहायता पैकेज में से 50 अरब डॉलर कथित तौर पर अगले तीन महीनों में और शेष 120 अरब डॉलर आगामी वर्ष में खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War : बच्चों की फिक्र में रो पड़ती है मां, सैनिक पति युद्ध से जिंदा लौटेगा या नहीं, भगवान जाने
बम गिरने से पहले जैसे भगवान ने दिया हो संकेत, बच गई मां-बच्चों की जान, यह चमत्कार हुआ था
Russia Ukraine War: 12 साल के वुडवर्क स्टार ने अनूठे तरीके से बच्चों की हेल्प के लिए जुटाई बड़ी रकम
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।