
Russia Ukraine War: रूस ने शनिवार की रात यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया। मिसाइल और ड्रोन से किए गए हमले के दौरान बचाव कर रहा एक यूक्रेनी F-16 फाइटर प्लेन तबाह हो गया है। इसके पायलट की मौत हो गई है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी सेना के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन पर रात भर हवाई हमला किया। इस दौरान सैकड़ों ड्रोनों के साथ-साथ क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया। इस हमले के चलते घरों को नुकसान पहुंचा है। 6 लोग घायल हो गए हैं।
यूक्रेन की सेना के अनुसार, यह तीसरी बार है जब रूस-यूक्रेन जंग के दौरान कोई F-16 विमान नष्ट हुआ है। ल्वीव, पोल्टावा, माइकोलाइव, द्निप्रोपेट्रोव्स्क और चेर्कासी सहित कई क्षेत्रों में विस्फोटों की सूचना मिली है।
एसोसिएटेड प्रेस ने एक यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि लड़ाई शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया। एक ही रात में 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेनी एयरफोर्स के अनुसार रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें लॉन्च की। इनमें से 249 को हवा में मार गिराया गया। 226 को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किया गया।
यूक्रेनी एयरफोर्स ने कहा कि F-16 के पायलट ने रूस के मिसाइल हमले के दौरान सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया। आखिरी टारगेट को मार गिराते समय उसका विमान क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी ऊंचाई कम होने लगी। पायलट ने क्षतिग्रस्त एफ-16 को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की। वह समय पर विमान से बाहर नहीं निकल सके।
यूक्रेनी एयरफोर्स ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "पायलट ने अपने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल किया और सात हवाई टारगेट को मार गिराया। आखिरी टारगेट को मार गिराते समय, उसका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी।"
यह हमला कीव के अनुसार मास्को द्वारा बमबारी अभियान को तेज करने का हिस्सा है। इसने युद्ध के समाधान की उम्मीदों को और कमजोर कर दिया है। रूस और यूक्रेन की लड़ाई अब अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।