यदि मां मर गई, तो बेटी का क्या होगा...ये सोचकर पीठ पर लिख दी आइडेंटिटी, रूस-यूक्रेन से आई झकझोरने वाली तस्वीर

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्होंने दुनियाभर झकझोर दिया है। ऐसी हीं दो तस्वीरें ये भी हैं। पहली तस्वीर में एक मां ने अपनी बेटी के शरीर पर डिटेल्स लिख दी, ताकि उसे कुछ हो जाए, तो लोग मदद कर सकें। दूसरी तस्वीर यूक्रेन के प्रसिद्ध कवि तारास शेवचेंको की मूर्ति की है, जिसे भी गोली लगी है।

वर्ल्ड न्यूज: पहली तस्वीर यूलिया मेंडल(Iuliia Mendel) ने tweet की है। वे यूक्रेन के राष्ट्रपति की पूर्व प्रवक्ता(ex Spokesperson) हैं। इसमें लिखा गया कि यूक्रेन की एक मां ऑलेक्ज़ेंड्रा माकोवी ने अपनी बेटी के शरीर पर नाम, जन्मतिथि, माता-पिता की संख्या लिखी, ताकि अगर वह खो जाएं या युद्ध के दौरान मारी जाएं, तो कोई लड़की की मदद कर सके। फिर मां ने भावुक होकर कहा-"फिर मैंने यह भी सोचा कि मैंने इस जानकारी के साथ टैटू क्यों नहीं बनाया?'' दूसरी तस्वीर कीव क्षेत्र के बोरोड्यंका(Borodyanka) की है। यहां यूक्रेन के प्रसिद्ध कवि, लेखक और राजनीतिज्ञ रहे तारास शेवचेंको के स्मारक की है। युद्ध में मूर्ति को भी गोली लगी है। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्होंने दुनियाभर झकझोर दिया है। बता दें कि 6 अप्रैल को इस युद्ध को 42 दिन हो गए हैं। आगे पढ़िए क्या युद्ध में कहां-क्या...

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: लोगों की जान बचाते-बचाते ये नर्स-डॉक्टर एक-दूसरे पर मर मिटे, खंडहर पड़े शहर में रचाई शादी

Latest Videos

बोरोड्यांका में 200 से अधिक लोग लापता
न्यूयॉर्क टाइम्स(New York Times) की एक रिपोर्ट के अनुसार बोरोड्यांका में 200 से अधिक लोग लापता और मृत मान लिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बोरोड्यांका के कार्यवाहक मेयर हेरोही येरको ने 5 अप्रैल को कहा कि यह संख्या रूसी हवाई हमलों के मलबे के नीचे के लोगों का एक अनुमानित अनुमान है। कीव के उत्तर-पश्चिम का शहर बोरोड्यांका रूसी हवाई बमबारी द्वारा हमला किए जाने वाले पहले शहरों में से एक था।

यह भी पढ़ें-फुटपाथ पर पड़ी थी मालिक की लाश, घंटों रखवाली करता रहा डॉग, Russia Ukraine War की दिल तोड़ने वाली तस्वीर

पुतिन की बेटियों पर पाबंदी की कोशिशें
इधर, यूरोपियन यूनियन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की एक बेटी नीदरलैंड में निवास करती है। उसकी पहचान को उजागर नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें-बच्चों को सामने महिलाओं के साथ सरेआम रेप होते थे, किसी को कुछ सुनने में देर हो जाता था तो जीभ काट दिया जाता...

मानवीय गलियारों से 3800 से अधिक लोगों को निकाला गया
मानवीय गलियारों(humanitarian corridors) के माध्यम से यूक्रेनी शहरों से कुल 3,846 लोगों को निकाला गया है। पुर्तगाल ने घोषणा की कि वह लिस्बन में रूसी दूतावास से 10 कर्मचारियों को निष्कासित करेगा।

यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल ने कहा कि बुचा शहर के एक चर्च द्वारा सामूहिक कब्र में 150 से 300 शव रखे जा सकते हैं। रूसी सैनिकों की लगातार गोलीबारी के बीच अभी भी 

दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक रूसी मिसाइल ने एक विदेशी झंडे वाला व्यापारी जहाज मार गिराया है। मारियुपोल में 120,000 लोग फंसे हुए हैं।

यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है उसने एक दिन में 8 रूसी क्रूज मिसाइलों को बर्बाद कर दिया है। यूक्रेन की वायु सेना ने 5 अप्रैल को कहा कि यूक्रेन के हवाई रक्षा क्षेत्रों से बचने के प्रयास में रूसी सेना बेलारूस से मिसाइलों को लॉन्च कर रही है।

यूक्रेन में करीब 5,000 रूसी युद्ध अपराधों की जांच चल रही है। यूक्रेन की अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा( Iryna Venediktova) ने 5 अप्रैल को बुका में मीडिया के सामने यह घोषणा की है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025