कितनी प्यारी तस्वीर है: सिर पर मौत के बावजूद यूक्रेन की फर्स्ट लेडी बोलीं-'मैं डरूंगी नहीं, रोऊंगी नहीं'

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 1 मार्च को छठवां दिन है। रूसी सेना के हमलों ने यूक्रेन बर्बाद कर दिया है, लेकिन यूक्रेन की फर्स्ट लेडी(Ukraine’s First Lady) यानी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जे़लेंस्की(Volodymyr Zelenskyy)की पत्नी ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का (Olena Volodymyrivna Zelenska) के हौसले बुलंद हैं। ओलेना कहती हैं कि न वे डरेंगी और न उनकी आंखों में आंसू आएंगे।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 1 मार्च को छठवां दिन है। रूसी सेना के हमलों ने यूक्रेन बर्बाद कर दिया है, लेकिन यूक्रेन की फर्स्ट लेडी(Ukraine’s First Lady) यानी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जे़लेंस्की(Volodymyr Zelenskyy)की पत्नी ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का (Olena Volodymyrivna Zelenska) के हौसले बुलंद हैं। ओलेना कहती हैं कि न वे डरेंगी और न उनकी आंखों में आंसू आएंगे।

https://t.co/eGAPmVKaz1 #givepeaceachance #MakeLoveNotWar
#…https://t.co/RwgbO2SNvm

Latest Videos

सोशल मीडिया पर ओलेना और जेलेंस्की की तस्वीर शेयर करके लोग मांग रहे मदद
युद्ध के दौरान सोशल मीडिया पर ओलेना और जेलेंस्की की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। उनसे जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए समाजशास्त्री, पीएचडी स्कॉलर और आनंदा फाउंडेशन की फाउंडर(Sociologist, PhD Scholar,Founder Aananda Foundation) प्राची तिवारी गांधी ने tweet करके लिखा-कितनी प्यारी तस्वीर है। ईश्वर हर उस व्यक्ति के साथ रहे, जिसे मानव निर्मित हिंसा से भरी इस दुनिया में मदद और समर्थन की जरूरत है। महामारी से निपटने की अपेक्षा मानव हिंसा से निपटने की के लिए यह डील है।

supportwomen.com में पब्लिश एक लेख पर जूलिया डेनियल प्रतिक्रिया देती हैं-यूक्रेन की प्रथम महिला, पटकथा लेखक ओलेना ज़ेलेंस्का, जो अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी हैं। दोनों ने अमेरिका की शरण के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। ओलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हजारों यूक्रेनियन भीड़ नहीं हैं, यह एक सेना है! और मैं घबराकर नहीं रोऊंगी। मैं शांत और आत्मविश्वासी रहूंगी। मेरे बच्चे मुझे देख रहे हैं। मैं उनके बगल में रहूंगा। और मेरे पति के बगल में। मैं तुमसे प्यार करता हूं! मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं!

रूस के हमले से थर्राया हुआ है यूक्रेन
रूसी सेना तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। रूसी सैनिकों ने अर्टलरी (तोप) से ओखतिर्का(Okhtyrka) में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया था। यह शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है।

चंद साल में खुशियां बिखरीं
19 अप्रैल 2019 को यूक्रेन के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके सामने ये मंजर आएगा, जब उनके परिवार के साथ पूरा देश सहम जाएगा। हालांकि उन्होंने रूस के आगे सरेंडर करने से साफ मना कर दिया है।  उन्होंने कहा कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है।
बता दें कि एक खूबसूरत बीवी और 2 बच्चों की हंसी-खुशी से गुलजार परिवार आज त्रासदी में है। बता दें कि उन्होंने 2003 में ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का (Olena Volodymyrivna Zelenska) से शादी की थी। 

यह भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस के टैंक के आगे सीना तानकर खड़े हो गए निहत्थे यूक्रेनी, देखिए वीडियो फिर क्या हुआ
रूस-यूक्रेन विवाद: इतनी खूबसूरत है यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी, फोटोज में देखें उनकी हैप्पी फैमिली
यूरोप-अमेरिका ने यूक्रेन हमले पर रूस के खिलाफ दिखाया रुख, एशिया और अफ्रीकी देशों की प्रतिक्रिया मिलीजुली
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi