यूक्रेन संकट: Visa और Mastercard ने रूस में किया काम बंद, बैंकों द्वारा जारी कार्ड देश के बाहर नहीं आएंगे काम

Published : Mar 06, 2022, 06:19 AM IST
यूक्रेन संकट: Visa और Mastercard ने रूस में किया काम बंद, बैंकों द्वारा जारी कार्ड देश के बाहर नहीं आएंगे काम

सार

क्रेडिट कार्ड और भुगतान के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में काम बंद कर दिया है। अब रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए वीजा और मास्टरकार्ड देश से बाहर काम नहीं करेंगे।

कैलिफोर्निया। यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले (Russia Ukraine War) के विरोध में अमेरिका और पश्चिमी देशों की कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर रहीं हैं। इसी क्रम में क्रेडिट कार्ड और भुगतान के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में काम बंद कर दिया है। अब रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए वीजा और मास्टरकार्ड देश से बाहर काम नहीं करेंगे।

मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में परिचालन निलंबित करने की घोषणा की है। वीजा ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि रूस में वीजा कार्ड बंद करने का फैसला तुरंत प्रभावी होगा। वीजा रूस के भीतर अपने ग्राहकों और भागीदारों के साथ आने वाले दिनों में काम करेगा। लेनदेन पूरा हो जाने पर काम बंद हो जाएगा। रूस में जारी किए गए वीजा कार्ड के साथ शुरू किए गए सभी लेन-देन अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे। 

रूस के बाहर वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किया गया कोई भी वीजा कार्ड अब रूसी संघ के भीतर काम नहीं करेगा। कंपनी ने बताया कि उसने यह फैसला यूक्रेन संकट के चलते लिया है। वीजा इंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल केली ने विज्ञप्ति में कहा, "यह युद्ध और शांति व स्थिरता के लिए चल रहे खतरे की मांग है कि हम अपने मूल्यों के अनुरूप जवाब दें। 

मास्टरकार्ड ने भी रूस में अपनी नेटवर्क सेवाओं को निलंबित कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय मास्टरकार्ड भुगतान नेटवर्क से कई वित्तीय संस्थानों को ब्लॉक करने की हमारी हालिया कार्रवाई से निकला है। यह वैश्विक स्तर पर नियामकों द्वारा आवश्यक है। कंपनी ने कहा कि रूस के बाहर जारी किए गए कार्ड से रूसी व्यापारी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। कार्ड रूस के एटीएम में काम नहीं करेंगे।

रूस में काम करते रहेंगे रूसी बैंकों द्वारा जारी कार्ड
दो कंपनियों द्वारा जारी बयान के जवाब में रूसी सरकार के स्वामित्व वाली बैंकिंग कंपनी Sberbank ने कहा कि देश में वीजा और मास्टरकार्ड सेवाओं के निलंबन से देश के भीतर रूस के बैंक द्वारा जारी किए गए कार्डों के उपयोग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। Sberbank ने एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणालियों ने आने वाले दिनों में रूस में अपने काम को सीमित करने का फैसला किया है। यह निर्णय देश के भीतर Sberbank Visa और MasterCard कार्ड के संचालन को प्रभावित नहीं करेगा।" विज्ञप्ति के अनुसार, रूसी कार्डधारक देश के भीतर हमेशा की तरह सभी लेनदेन, जैसे नकद निकासी, धन हस्तांतरण और ऑनलाइन भुगतान को पूरा करने में सक्षम होंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?