रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक! इजराइल-हमास युद्ध के बीच जानें किसने किया दावा

इजराइल-हमास युद्ध के बीच एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हार्ट अटैक आया है। इस खबर को टेलीग्राम चैनल के जनरल SVR ने शेयर किया है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 24, 2023 6:28 AM IST / Updated: Oct 24 2023, 01:11 PM IST

Russian President Vladimir Putin Heart Attack: इजराइल-हमास युद्ध के बीच एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हार्ट अटैक आया है। इस खबर को टेलीग्राम ग्रुप जनरल SVR ने शेयर किया है। इस ग्रुप का दावा है कि वो रूस में रिटायर खुफिया अधिकारियों और क्रेमिलन के ऑफिसरों से जानकारी निकालते हैं।

रविवार रात को आया अटैक 
बता दें कि टेलीग्राम ग्रुप की खबर को कई मीडिया ने कवर किया है। द मिरर, द एक्सप्रेस और ब्रितानी न्यूज आउटलेट्स ने भी इस खबर को कवर किया है। इसके मुताबिक, पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो दौड़कर कमरे में पहुंचे।

बर्तनों के गिरने की आवाज सुन पहुंचे पुतिन के सिक्योरिटी गार्ड्स
जनरल SVR टेलीग्राम ग्रुप के मुताबिक, हार्ट अटैक के बाद जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गिरे तो वहां टेबल पर रखे बतर्नों पर उनका हाथ लगा होगा, जिसकी आवाज सुनकर उनके सिक्योरिटी ऑफिसर दौड़कर कमरे में आए। जब उन्होंने वहां आकर देखा तो पुतिन फर्श पर पड़े हुए थे और उनकी आंखें पलट गई थीं। इसके बाद पुतिन को उनके घर पर ही बने SICU में भर्ती कराया गया, जहां इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

पुतिन को उनके घर के ही SICU में रखा

टेलीग्राम चैनल के दावों पर यकीन करें तो इस समय व्लादिमीर पुतिन अपने ऑफिशियल रेसिडेंस में एक स्‍पेशल इन्टेन्सिव केयर यूनिट (SICU) में हैं। कार्डियक अरेस्‍ट के बाद उन्‍हें यहीं पर लाया गया था। चैनल का दावा है कि डॉक्‍टरों ने समय रहते उनकी एक हार्ट सर्जरी की और इसके बाद पुतिन को होश आया। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पैंक्रियास कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी हेल्थ ठीक नहीं है। हालांकि, कुछ दिनों पहले पुतिन चीन के दौरे पर गए थे, जहां उन्‍हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वे बीमार हैं।

ये भी देखें : 

10 PHOTOS में देखें, Gaza में तबाही का खौफनाक मंजर, कांप उठेगी रूह

Read more Articles on
Share this article
click me!