व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग को गिफ्ट की ऑरस कार, खुद ड्राइव कर घुमाया, देखें वीडियो

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को रूसी लग्जरी कार ऑरस गिफ्ट की। उन्होंने खुद कार ड्राइव कर किम जोंग को घुमाया।

 

वर्ल्ड डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को रूसी लग्जरी कार ऑरस गिफ्ट की है। यह दूसरी बार है जब किम जोंग को यह कार पुतिन ने तोहफे में दी है।

उत्तर कोरिया की यात्रा कर रहे व्लादिमीर पुतिन किम जोंग उन को कार के पास ले गए। उन्हें बताया कि यह आपके लिए तोहफा है। इसके बाद पुतिन कार की ओर बढ़े। कार के पास मौजूद सुरक्षाकर्मी ने पिछला गेट खोला, लेकिन पुतिन सवार नहीं हुए। वह आगे बढ़े और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे।

Latest Videos

पुतिन को ड्राइविंग सीट पर बैठा देख किम जोंग दूसरी तरफ से आए और उनके बगल की सीट पर बैठ गए। इसके बाद पुतिन ने कार ड्राइव किया और किम जोंग को काफी देर तक घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

 

ऑरस लिमोसिन कार है। व्लादिमीर पुतिन भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही पुतिन ने किम जोंग को चाय का सेट, एडमिरल डिर्क (खंजर) और कलाकृति भी गिफ्ट की। किम जोंग ने भी पुतिन को शानदार तोहफे दिए।

रूस को हथियार दे रहा उत्तर कोरिया

2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद रूस और उत्तर कोरिया के संबंध तेजी से बढ़े हैं। रूस को भारी मात्रा में हथियारों की जरूरत है। कहा जाता है कि उत्तर कोरिया रूस को तोप के गोले, रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे हथियार दे रहा है।

यह भी पढ़ें- पुतिन ने किम के साथ किया बड़ा समझौता, हमला हुआ तो एक-दूसरे की मदद करेंगे रूस-उत्तर कोरिया

रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुआ बड़ा समझौता

रूस और उत्तर कोरिया के बीच बड़ा समझौता हुआ है। दोनों देशों ने नई रणनीतिक समझौते पर साइन किया है। इसके अनुसार हमला होने की स्थिति में वे एक-दूसरे की मदद करेंगे। किम जोंग उन के साथ बातचीत के दौरान पुतिन ने किम को रूसी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, किम ने रूस को उत्तर कोरिया का “सबसे ईमानदार मित्र” कहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun