यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूसी सैनिक कुत्ते खाकर पेट भरने को मजबूर , सरकार ने थमा दिए थे एक्सपायर्ड फूड पैकेट

Published : Apr 01, 2022, 02:38 PM ISTUpdated : Apr 01, 2022, 02:48 PM IST
यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूसी सैनिक कुत्ते खाकर पेट भरने को मजबूर , सरकार ने थमा दिए थे एक्सपायर्ड फूड पैकेट

सार

24 फरवरी से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे रूसी सैनिकों के पास खाने को राशन तक नहीं है। उन्हें जो फूड पैकेट दिए गए हैं, वह एक्सपायर हो चुके हैं। अपनी खुराक पूरी करने के लिए ये सैनिक कुत्तों को मारकर खा रहे हैं। 

इंटरनेशनल डेस्क। यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिक (Russian Soldiers) खाने की कमी से जूझ रहे हैं। पुतिन सरकार (Putin Government) ने उन्हें राशन के जो पैकेट दिए हैं, वह एक्सपायर्ड हैं। ऐसे में हताशा से भरे सैनिक कुत्तों को मारकर खा रहे हैं। यह खुलास एक रूसी सैनिक के फोन कॉल से हुआ है। यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने यह कॉल टैप किए है। कीव स्थित एक इंटेलिजेंसी एसबीयू (SBU) ने टैप किए गए कॉल का ब्योरा जारी किया है। इसमें रूसी सैनिक परिजनों से बातचीत करते हुए वर्षों पुराने एक्सपायर्ड राशन के पैकेट (Expired Food Packets) देने की शिकायत कर रहे हैं। 

फोन कॉल में रूसी सैनिक अपने परिजनों से बात कर रहा है। वह उससे रशियन भाषा में पूछता है, क्या तुम ठीक से खाना खा रहे हो? इसके जवाब में रूसी सैनिक हताशा भरा जवाब देते हुए उसे एक्सपायर्ड राशन पैकेट्स दिए जाने की बात बताता है। सैनिक कहता है कि कल हमारे पास एक एक अलबे (कुत्ता) था। इस पर हैरान परिजन ने पूछा– क्या अलबे, इस पर रूसी सैनिक कहता है हां। परिजन हैरानी से पूछता है कि क्या तुम वास्तव में कुत्ते खा रहे हो? इस पर सैनिक  बेबाकी से हां कहता है और बताता है कि हमें मांस की जरूरत थी, लेकिन हमें राशन के पैकेटों में मांस दिया गया वह एक्सपायर्ड हो चुका है। यही नहीं, यह सैनिक रूसी सैनिकों द्वारा एक 16 साल की लड़की के रेप की बात भी अपने परिजन को बताता है। इस बातचीत में एक बुजुर्ग महिला की भी आवाज सुनाई देती है। वह पूछती है, यह किसने किया? इस पर सैनिक अपनी यूनिट के तीन लोगों के बारे में बताता है। हालांकि, फोन कॉल यूक्रेन में किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। 

सोशल मीडिया पर लोग बोले- यही कुत्ते लाशें चबाकर बदला लेंगे 



एसबीयू के इस एक मिनट के ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने ट्वीट किया। इनमें से यूक्रेनियंस कह रहे हैं कि यही कुत्ते एक दिन रूसी सैनिकों की लाशों को चबाकर अपना बदला ले सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा– 'गंदगी! वे नरक में जलेंगे। पिछले कुछ दिनों में पोस्ट किए गए ग्राफिक ट्वीट्स के अनुसार, कुत्तों को रूसी सैनिकों की लाशों को चबाते हुए भी देखा गया है। 

पालतू जानवरों को बचाने आगे आए ब्रिटिश सेना के दिग्गज 
युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से कमजोर पालतू जानवरों को बचाने के लिए 34 वर्षीय ब्रिटिश सेना के दिग्गज टॉम आगे आए हैं। उन्होंने 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से लगभग 700 बिल्लियों को बचाया है। टॉम ने कहा -- सिर्फ आश्रय की नहीं, इन जानवरों को हमारी मदद की जरूरत है। ऐसे लोगों की जरूरत है, जो छोड़े गए और आवारा जानवरों को ले जाएं। उन्होंने कहा कि कम से कम 1,000 स्थान ऐसे हैं, जहां 30 कुत्ते रह सकते हैं, लेकिन इनमें हजारों कुत्ते रह रहे हैं।  

बड़ी संख्या में कुत्ते-बिल्लयां घायल



डेली मेल की एक खबर के मुताबिक पूरे यूक्रेन में हमलों के बाद से बड़ी संख्या में पालतू कुत्ते और बिल्लियां बेघर हो गई हैं। इनमें से ज्यादातर घायल हैं। पोलैंड की एक संस्था इन्हें आश्रय दे रही है और उनकी देखभाल और इलाज कर रही है।पिछले महीने युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराधों के काफी आरोप लगे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते औपचारिक रूप से पुतिन पर 'सार्वजनिक और खुफिया स्रोतों' के आधार पर युद्ध अपराधों का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 15 एयरपोर्ट किए तबाह, 1300 से अधिक मिसाइलें दागीं

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में याचिका 
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में पुतिन की इस तरह की कार्रवाइयों पर दुनियाभर से लगभग 15 लाख लोगों ने हस्ताक्षार कर याचिका लगाई है। इनमें मारियुपोल स्थित ड्रामा थियेटर (mariupol drama theatre attack) पर बमबारी की भी जिक्र है, जहां सैकड़ों शरणार्थियों ने शरण ली हुई थी। इस कार्रवाई में कम से कम 300 लोग मारे गए थे। यूक्रेन के शहरों में आवासीय क्षेत्रों में भी पिछले पांच हफ्तों में अंधाधुंध बमबारी जारी है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इसी महीने कहा था-- रूसी सशस्त्र बलों ने नागरिक आबादी के साथ-साथ मानवता के खिलाफ अपराधों के खिलाफ कई युद्ध अपराध किए हैं और जारी रखे हैं।

यह भी पढ़ें श्रीलंका को 'खा' गया ड्रैगन, संडे हो या मंडे 515 रुपए में मिल रहे उबले अंडे, कर्ज लेकर देश चलाने का नतीजा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?