तानाशाह सद्दाम हुसैन की बेटी ने की एक बड़ी गलती, मिली 7 साल जेल की सजा

Published : Oct 23, 2023, 07:46 AM ISTUpdated : Oct 23, 2023, 09:44 AM IST
Raghad Hussein

सार

इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) की बेटी राघद हुसैन को अपने पिता की राजनीतिक पार्टी को प्रमोट करने के मामले में 7 साल जेल की सजा मिली है।

बगदाद। इराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) की बेटी राघद हुसैन को बगदाद के एक कोर्ट से सात साल जेल की सजा मिली है। राघद निर्वासित जीवन बिता रही हैं। उन्हें अपने पिता की राजनीतिक पार्टी (बाथ पार्टी) को प्रमोट करने के आरोप में सजा दी गई है।

अमेरिका ने अपने सहयोगियों के साथ 2003 में ऑपरेशन इराकी फ्रीडम चलाया था। इसके तहत इराक पर हमला किया गया और सद्दाम हुसैन की सरकार गिरा दी गई। सद्दाम की पार्टी 'बाथ' को बैन और भंग कर दिया गया था।

राघद हुसैन ने टीवी इंटरव्यू में अपने पिता के शासनकाल पर की थी बात

राघद हुसैन को प्रतिबंधित बाथ पार्टी की एक्टिविटी को प्रमोट करने के लिए दोषी करार दिया गया है। राघद ने 2021 में टीवी इंटरव्यू दिए थे। इसके बाद उनपर बाथ पार्टी को प्रमोट करने के आरोप लगाए गए थे। राघद हुसैन ने सऊदी अरब के टीवी चैनल अल-अरबिया को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने 1979 से 2003 तक सद्दाम हुसैन के शासन काल में इराक की स्थिति के बारे में बात की थी।

राघद हुसैन ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमारा काल वास्तव में गौरव का काल था। देश स्थिर और समृद्ध था।" हालांकि अधिकांश इराकियों के लिए सद्दाम हुसैन का शासन क्रूर और दमन का दौर था।

कौन हैं राघद हुसैन?

राघद हुसैन सद्दाम हुसैन की सबसे बड़ी बेटी हैं। वह वर्तमान में अपनी बहन राणा के साथ जॉर्डन में निर्वासन में हैं। अमेरिकी आक्रमण के बाद राघद सीरिया फिर जॉर्डन चली गईं थी। अमेरिकी सेना ने 2003 में मोसुल में उनके दो भाई उदय और कुसे हुसैन को मार दिया था।

जॉर्डन में रहने के बाद भी राघद हुसैन का इराक में बड़ा प्रभाव है। इराक की सरकार ने 2018 में उन्हें मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था। इस लिस्ट में आईएसआईएस, अल-कायदा या उससे संबंधित लोगों के नाम हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'