Russia Ukraine की जंग में इस देश का सपोर्ट कर रही Salman Khan की गर्लफ्रेंड, भड़कते हुए कही ये बात

Published : Feb 27, 2022, 02:11 PM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 02:14 PM IST
Russia Ukraine की जंग में इस देश का सपोर्ट कर रही Salman Khan की गर्लफ्रेंड, भड़कते हुए कही ये बात

सार

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही जंग भयानक होती जा रही है। एक तरहफ जहां रूस किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी ओर यूक्रेन भी हार मानने के लिए राजी नहीं है। अब इस मुद्दे पर सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने भी अपनी बात रखी है।

मुंबई। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही जंग भयानक होती जा रही है। एक तरहफ जहां रूस किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी ओर यूक्रेन भी हार मानने के लिए राजी नहीं है। 4 दिन से चल रहे इस युद्ध में अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं। अब इस मुद्दे पर सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने भी अपनी बात रखी है।

Iulia Vantur ने पुतिन को बताया तानाशाह : 
यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने युद्ध की भयावहता को देखते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बात कही है। इस दौरान यूलिया वंतूर ने यूक्रेन (Ukraine) और वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का सपोर्ट किया। स्टोरी में एक रूसी व्यक्ति बोर्ड पकड़े दिख रहा है, जिस पर लिखा है- मैं रूसी व्यक्ति हूं और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। फोटो में यही शख्स एक दूसरी महिला को गले लगाता भी नजर आ रहा है। यूलिया वंतूर ने पुतिन को खराब इंसान बताया है। यूलिया ने लिखा- पुतिन जैसे तानाशाह, युद्ध अपराधी रूस का प्रतिनिधित्व करते हैं। रूसी लोगों को दोष ना दें। यूलिया वंतूर ने इसके साथ ही एक खबर को भी शेयर किया, जो कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को लेकर थी। इसमें कहा गया कि अमेरिका ने जेलेंस्की को सुरक्षित निकालने का प्रस्ताव दिया, लेकिन जेलेंस्की ने अपने देश को इस मुसीबत में अकेला छोड़ने से मना कर दिया। जेलेंस्की ने कहा कि मुझे मदद के लिए बस हथियार चाहिए। 

चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा बढ़ा : 
बता दें कि बॉलीवुड से अब तक कई सेलेब्स रूस-यूक्रेन की जंग पर अपनी बात रख चुके हैं। कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में शक्तिशाली देशों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इनके अलावा ऋचा चड्ढा और अरशद वारसी ने भी अपनी बात रखी थी। बता दें कि यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। रूस ने बेलारूस में यूक्रेन को बातचीत करने का ऑफर दिया। इस ऑफर को यूक्रेन ने ठुकरा दिया है। वहीं चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा 20 गुना तक बढ़ गया है। इलाके में रूसी फोर्सेज के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं।

कौन हैं Iulia Vantur : 
यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया की टीवी प्रेजेंटर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे रोमानिया की जानी-मानी न्यूज प्रेजेंटर रही हैं। वहीं टेलीविजन शो करने के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। यूलिया बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म 'ओ तेरी' के डांस नबंर 'उम्बक्कम' में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में पुलकित सम्राट भी नजर आ चुके हैं। 

ये भी पढ़ें :
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?