Video खालिस्तानी जनमत संग्रह में बवाल, सैन फ्रांसिस्को में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करने में छूट रहा पसीना

वीडियो में भीड़ में खालिस्तानी झंडा लहराते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।

 

San Francisco Khalistan referendum: सैन फ्रांसिस्को में कथित खालिस्तानी जनमत संग्रह को लेकर एक नाटकीय वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंसक झड़प दिखाई दे रही है। आपस में कई लोग एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं और सुरक्षाकर्मी स्थितियों को नियंत्रित करते हुए दिख रहे। वीडियो में भीड़ में खालिस्तानी झंडा लहराते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।

 

Latest Videos

 

वीडियो को अपलोड करने वाले सोशल मीडिया यूजर सिद्धांत सिब्बल ने कहा: सैन फ्रांसिस्को में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह के दौरान हिंसक झड़प में प्रतिद्वंद्वी गिरोह शामिल थे जिसमें मेजर सिंह निज्जर के समूह को पन्नू ने किनारे कर दिया था और एसएफजे साबी गिरोह को बढ़ावा दे रहा था। वीडियो 28 जनवरी का है।

द सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड रिपोर्ट...

द सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी को हजारों खालिस्तानी समर्थक अपने नए देश के लिए मतदान करने के लिए कारों, बसों और ट्रेनों में अपने झंडे लहराते हुए शहर में पहुंचे। वोट में पूछा गया है कि क्या भारत में मुख्य रूप से सिख राज्य पंजाब को अलग होकर खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहिए।

हालांकि, खालिस्तान जनमत संग्रह कोई मायने नहीं रखता कि इससे संबंधित लोग अगर वोट करते हैं तो एक अलग देश का निर्माण हो जाएगा। लेकिन कैलिफोर्निया के 250000 सिखों में से अधिकांश का मानना है कि उनकी वोटिंग से सिखों को स्वतंत्र राष्ट्र मिल सकेगा। दरअसल, खालिस्तान के लिए पूरे विश्व भर में रेफरेंडम कराया जा रहा है। सैन फ्रांसिस्को के बाद लंदन, जिनेवा, रोम, टोरंटो और वैंकूवर में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें:

भारत रत्न मिलने पर वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी बोले-मेरे और मेरे आदर्शों व सिद्धांतों के लिए यह सम्मान की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल