US में चार लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की मां पर लगे गंभीर आरोप! पूर्व प्रेमी ने कहा- 'होटलों में सेक्स पार्टियों का किया जाता था आयोजन'

जेम्स क्रम्बली और जेनिफर क्रम्बली का बेटा पहले से ही मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में हुई गोलीबारी के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जिसमें 14 से 17 वर्ष की आयु के चार छात्रों की मौत हो गई थी।

अमेरिका। अमेरिका में एथन क्रम्बली नाम के एक 17 वर्षीय छात्र ने मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में नवंबर 2021 को चार छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गैर-इरादतन हत्या के मामले से जुड़े हाई-प्रोफाइल मुकदमे में किशोर लड़के की मां ने शुक्रवार (2 फरवरी) अपना पक्ष रखा। किशोर हमलावर की 45 वर्षीय मां जेनिफर क्रम्बली उनके 47 वर्षीय पति जेम्स क्रम्बली पर चार लोगों के हत्या करने के आरोप लगे है। वे कथित तौर पर किसी स्कूल शूटर के पहले माता-पिता हैं, जिन्हें अपने बच्चे की हरकतों के लिए अमेरिका में गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा है। क्रम्बली पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को 9 मिमी एसआईजी सॉयर हैंडगन खरीद कर दी थी और उनके बेटे ने इसका इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया था।

जेम्स क्रम्बली और जेनिफर क्रम्बली का बेटा पहले से ही मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में हुई गोलीबारी के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जिसमें 14 से 17 वर्ष की आयु के चार छात्रों की मौत हो गई थी। गुरुवार को गवाही देते हुए जेनिफर के दोस्त ब्रायन मेलोचे ने कहा कि जब एथन ने स्कूल की शूटिंग को अंजाम दिया था तब दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर और फायर फाइटर चीफ ब्रायन होटलों में सेक्स पार्टियां भी आयोजित करते थे।

Latest Videos

हत्यारे के मां गलत कामों में थी शामिल

न्यूयॉर्क पोस्ट ने अभियोजकों के हवाले से बताया कि जेनिफर और फायर फाइटर चीफ ब्रायन अक्सर एडल्ट फ्रेंड फाइंडर नामक स्विंगर्स ऐप पर अजनबियों को ढूंढते थे। इसके बाद एक होटल में उनके साथ मुलाकात की व्यवस्था करते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेनिफर ने वहां अन्य लोगों को हमसे मिलने की व्यवस्था करने के लिए ऐप का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि वो बिजनेस मीटिंग के बाद होटल जा रही थी। 

अभियोजक का कहना है कि बेटे के स्कूल में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी जेनिफर क्रम्बली की है। इससे पहले गुरुवार को मिशिगन अभियोजकों ने जूरी सदस्यों को बताया कि जेनिफर क्रम्बली कई चीजों को रोकने में विफल रहीं, जिसे चार मासूम लोगों की मौत   रोक सकती थीं।

हत्या के लिए माता-पिता जिम्मेदार

अभियोजक मार्क केस्ट   ने अपने उद्घाटन के दौरान जूरी सदस्यों को बताया कि जेनिफर को पता था कि उनका बेटा मानसिक रूप से पीड़ित था। इसके अलावा उन्हें पता था कि उनका बेटा दूसरों के लिए खतरा बन सकता है। 

केस्ट ने कहा भले ही बंदूक की ट्रिगर माता-पिता ने नहीं दबाया है, लेकिन चार लोगों के हत्या के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, इस पर जेनिफर क्रम्बली के वकील शैनन स्मिथ ने कहा कि उनके मुवक्किल को ये मालूम नहीं था कि उनका बेटा अपने चार सहपाठियों को मारने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अहलान मोदी: UAE में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे पीएम मोदी, 60 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025