Sudan Unrest: फायरिंग के चपेट में आई सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट, सूडान से भरने वाली थी उड़ान

Published : Apr 16, 2023, 10:42 AM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 10:57 AM IST
FLIGHT Attendant Experience, Flight Seating Rules, Flight Seating Guidelines, Flight Travel Rules, Flight Alert News

सार

सूडान से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा एक विमान में फायरिंग की चपेट में आ गया है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

रियाद: खार्तूम में जारी हिंसा के बीच सूडान से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा एक विमान में शनिवार को फायरिंग की चपेट में आ गया। घटना विमान के उड़ान भरने से पहले हुई। घटना के लोकर राज्य की एयरलाइन ने कहा कि सऊदी अरब के लिए जाने वाली फ्लाइट ए 330 गोलीबारी की चपेट में आ गई। वहीं, मामले में सउदी अरब ने एक बयान में कहा है कि घटना पैसेंजर्स और चालक दल के साथ रियाद उड़ान भरने से ठीक पहले हुई। सऊदी अरब ने अपने बयान में विमान से जुड़ी घटना में किसी के हताहत होने का उल्लेख नहीं किया है।

बयान में कहा गया है फिलहाल विमान के केबिन क्रू के सभी सदस्य सूडान स्थित सऊदी दूतावास में पहुंच गए हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस बीच सूडान के ऊपर उड़ान भरने वाले अन्य विमान भी वापस आ गए हैं। पैसेंजर्स और चालक दल की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सूडान से आने और जाने वाली अन्य सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सूडान अल-एखबरिया चैनल ने बताया कि सऊदी दूतावास सभी सऊदी नागरिकों से घर पर रहने का आग्रह किया है।

सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने

सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच शनिवार को झड़प हो गई थी, जिसमें तीन नागरिकों की मौत होने की सूचना मिली है। इससे पहले अर्धसैनिक बलों ने कहा था कि वे हवाई अड्डे के साथ-साथ राष्ट्रपति पद उसके नियंत्रण में है। हालांकि, सेना ने उन दावों का खंडन किया है।

2021 से जारी है अराजकता

उल्लेखनीय है कि सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित एकीकरण को लेकर हफ्तों से जारी तनाव के बाद हिंसा भड़क उठी। बता दें कि सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों में छिड़ी जंग, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, लोगों को दी यह सलाह

भारत ने अपने नागरिकों को दी सलाह

इससे पहले खार्तूम में भारतीय दूतावास ने भी गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। भारतीय दूतावास ने कहा था कि कृपया लोग शांति बनाए रखें और अगले अपडेट का इंतजार करें।'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?