पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रमजान के पाक महीने में सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे। उन्होंने वहां जाकर सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की थी।
कश्मीर के मुद्दे पर पाक को फटकार। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रमजान के पाक महीने में सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे। उन्होंने वहां जाकर सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के पूर्व पीएम इमरान खान के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के सामने कश्मीर का राग अलपा। हालांकि, इस मुद्दे पर सऊदी अरब ने पाकिस्तान को फटकार लगा दिया। साथ ही उसने पाकिस्तान को यह भी सलाह दी है कि वह नई दिल्ली से बातचीत के लिए इस मुद्दे का हल निकाले।
पाकिस्तान को सऊदी अरब के द्वारा कश्मीर के मुद्दे पर मिले फटकार मिलने पर यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम से प्रतिक्रिया ली। उन्होंने पूछा कि ऐसी क्या वजह थी कि, जिसकी वजह से सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर फटकार लगा दी। इस पर आवाम ने कहा कि इसके पीछे की वजह ये है कि सऊदी अरब का भारत के साथ बहुत अच्छे ताल्लुकात है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध है।
पाकिस्तान की आवाम का कहना है कि सऊदी अरब कभी भी पाकिस्तान का साथ कश्मीर के मुद्दे पर नहीं देगा। इसके पीछे की एक बहुत बड़ी वजह ये भी है कि क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के आने के बाद वो भारत के प्रति ज्यादा सपोर्टिव हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस जर्नलिस्ट ने राजनाथ सिंह को दी गीदड़ भभकी, कहा- 'औकात में रहें क्योंकि...',देखें वायरल वीडियो