ट्रेनों से पश्चिमी यूक्रेन पहुंचें छात्र, पासपोर्ट और पर्याप्त कैश साथ रखें; भारतीयों के लिए एडवायजरी

Advisoray for Indian students in Ukriane : यूक्रेन के फंसे भारतीय मूल के छात्रों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें छात्रों से धैर्य रखने और ट्रेनों के जरिये पश्चिमी हिस्से में पहुंचने की अपील की गई है। इससे पहले 27 फरवरी को भी एक एडवायजरी जारी की गई थी। यह दूसरी एडवायजरी है। 
 

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने 28 फरवरी 2022 को जारी की गई एडवाइजारी में उन्हें रेलवे स्टेशनों पर जाने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि कीव में वीकेंड कर्फ्यू हट चुका है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी हिस्से की
तरफ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों का रुख करें। यूक्रेन रेलवे लोगों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 

शांति से एकजुट होकर रहें, पासपोर्ट, कैश साथ रखें
एडवाइजरी में बताया गया है कि भारतीय लोग और छात्र शांति से और एकजुट होकर रहें। रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ हो सकती है, इसलिए सलाह दी जाती है कि छात्र धैर्य रखें और रेलवे स्टेशनों पर उग्र व्यवहार नहीं करें। जो स्थिति है, उसमें ट्रेनें लेट भी हो सकती हैं, ऐन मौके पर कैंसिल भी हो सकती हैं और इनकी लंबी कतारें हो सकती हैं। दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय छात्र अपना पासपोर्ट, पर्याप्त मात्रा में नकदी, खाने का सामान साथ रखें और अपने सामान के प्रति सचेत रहें। एडवाइजरी में भारतीय छात्रों से कहा गया है कि यूक्रेन के नागरिक और अधिकारी, दोनों ही भारतीय लोगों को निकासी में मदद कर रहे हैं। ऐसे संकट के समय भावनाओं पर नियंत्रण रखें। 

Latest Videos


यह भी पढ़ें- रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2, देखें वीडियो

भारत ने 4 मंत्रियों को निकासी के लिए लगाया
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र दहशत में हैं। घंटों पैदल चलकर रोमानिया, हंगरी और पोलैंड बॉर्डर पहुंच रहे हैं। दो-दो दिन सीमाओं पर इंतजार कर रहे हैं। इधर, भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे छात्रों को पड़ोसी देशों के जरिये निकाल रही है। अब तक छह स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन के छात्रों को अलग-अलग देशों से लेकर आ चुकी हैं। यूक्रेन से निकलने के लिए वहां फंसे छात्र घंटों पैदल चलकर बुखारेस्ट, पोलैंड और हंगरी की सीमाओं तक पहुंच रहे हैं। हालांकि, ये यूक्रेन से निकलकर खुश हैं। यूक्रेन - रोमानिया के बॉर्डर पर मेडिकल स्टूडेंट्स की काफी भीड़ है। चार मंत्रियों, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी और जनरल वीके सिंह को ऑपरेशन गंगा में लगाया गया है। ये यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर छात्रों को निकालेंगे। 

यह भी पढ़ें यूक्रेन में मददगार बने इस्कॉन मंदिर और गुरुद्वारा, रोमानिया जाने वाले भारतीय छात्रों को यहां मिल रहा मुफ्त खान
यह भी पढ़ें यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके मंत्रियों का मर्डर करने पुतिन ने भेजी 400 कातिलों की एक खतरनाक टीम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी