कनाडा में फिर नफरत: 'तुम अपने देश वापस जाओ, मुझे मुस्लिमों से नफरत है...'कहते हुए मार दिया चाकू

कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक परिवार को ट्रक से कुचलकर मार डालने की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि नफरत और हिंसा से भरा ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पाकिस्तानी मूल के 32 साल के आदमी पर चाकू से हमला कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 5:42 AM IST / Updated: Jun 30 2021, 11:31 AM IST

सेस्काटून. कनाडा में पाकिस्तानी मूल के एक शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हमलावर  का कहना था कि वो मुस्लिमों से नफरत करता है, इसलिए उसके देश से वापस चला जाए।

इस्लामी पहनावा देखकर भड़क उठा था
कनाडा मीडिया के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम(भारती समयानुसार) की है। हालांकि यह मामला अब मीडिया में सामने आया है। पीड़ित की पहचान मोहम्मद काशिफ के रूप में हुई है। उसके बाजू में 14 टांके आए हैं। कनाड के एक मीडिया के अनुसार, काशिफ शाम को अपने घर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात हमलवारों ने उनकी पीठ पर हमला किया। आरोप है कि हमलावर चिल्ला रहे थे कि तुमने यह ड्रेस क्यों पहनी है? काशिफ उस समय इस्लामिक परिधान में थे। वे उनके दाढ़ी रखने से भी क्रोधित थे। इसके बाद हमलावरों ने काशिफ के बाजू पर चाकू से हमला कर दिया।

नफरत का यह आलम देखकर सहमे लोग
पुलिस के अनुसार हमलावर तीन की संख्या में थे। एक हमलावर कार में दोनों हमलावरों का इंतजार कर रहा था। यह मामला सामने आने के बाद सेस्काटून मेयर चार्ली क्लार्क ने दु:ख जताते हुए कहा कि जो ग्रुप इस्लामफोबिया और भेदभाव की भावना फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त जांच होनी चाहिए। बता दें कि काशिफ 20 साल पहले पाकिस्तान से कनाडा आए थे। उनके 3 और 8 साल के दो बच्चे हैं।

6 जून को ट्रक से कुचल दिया था एक परिवार
इससे पहले कनाडा में ही एक मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचलकर मार दिया गया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी । पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को एक मॉल के पार्किंग एरिया से गिरफ्तार किया था। इस मामले में लंदन पुलिस के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। उसका मानना था कि जानबूझकर इस फैमिली को निशाना बनाया गया। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने इसे महज एक गलती माना था।

9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था
यह मामला कनाडा के ओंटारियो से जुड़ा है। मरने वालों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय शख्स, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल थी। हादसे में उनके साथ पैदल चल रहा 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था। आरोपी ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है। हालांकि उसने पीड़ित परिवार का पहचानने से मना किया है। उसका कहना है कि मोड़ होने से उसे परिवार नहीं दिखा। इस मामले में लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। उनका तर्क है कि पीड़ितों का इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वे मुस्लिम थे। अगर किसी समुदाय को नफरत के तौर पर निशाने पर लिया जाए, तो उनमें डर पैदा होता है।

Share this article
click me!