28 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा को लेकर एक और संकट दिख रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने बंद कर दिया है। इससे पड़ोसी मुल्क को बड़ी समस्या हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के नागरिक यूएई पहुंचने के बाद अपराध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। इसके चलते ही यूएई की चिंता बढ़ी है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के रायसेन रेप केस मामले में आरोपी एनकाउंटर में घायल हुआ। दिल्ली में तमाम जगहों पर धुंध की चादर देखी जा रही है। एक्यूआई का स्तर लोगों को डरा रहा है।