पेरू के Nazca lines के पास पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

पेरू के रेगिस्तान में नाजका लाइनों के दौरे के लिए दर्शकों को ले जा रहा एक हल्का विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।

लीमा(पेरू)। पेरू के रेगिस्तान में नाजका लाइनों (Nazca lines) के दौरे के लिए दर्शकों को ले जा रहा एक हल्का विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। पेरू सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

ब्रिगेडियर जुआन तिराडो ने कहा कि विमान शहर के एक हवाई क्षेत्र के पास गिरा। हादसे में कोई जीवित नहीं बचा। वहीं, विमान के मालिक टूर कंपनी एयरो सैंटोस (Aero Santos) ने कहा कि विमान में पांच पर्यटक, पायलट और सह-पायलट थे। सूत्रों के अनुसार मरने वाले पर्यटकों में दो चीनी थे।

Latest Videos

एक इंजन वाला था विमान
पेरु के परिवहन मंत्रालय के अनुसार हादसे का शिकार हुआ विमान एक इंजन वाला सेसना 207 था। विमान नाजका में मारिया रीच के छोटे हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद नीचे गिर गया। दरअसल, पर्यटकों को लेकर दर्जनों विमान मारिया रीच हवाई क्षेत्र से उड़ान भरते हैं। पर्यटकों में अधिकतर विदेशी होते हैं। गौरतलब है कि अक्टूबर 2010 में विमान हादसे में चार ब्रिटिश पर्यटक और पेरू के दो चालक दल के सदस्य मारे गए थे। एक एयर नास्का विमान नाजका लाइनों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विश्व धरोहर स्थल है नाजका रेखाएं
बता दें कि नाजका रेखाएं काल्पनिक आकृतियों, जीवों और पौधों को दर्शाती विशाल नक्काशी हैं। यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल की मान्यता दी है। यूनेस्को के अनुसार रेखाएं 500 ईसा पूर्व और 500 ईस्वी के बीच लीमा के 220 मील (350 किलोमीटर) दक्षिण में रेगिस्तान के तल में खोदी गई थीं। कई किलोमीटर लंबी ये रेखाएं जानवरों, पौधों, काल्पनिक प्राणियों और ज्यामितीय आकृतियों को दर्शाती हैं। माना जाता है कि इसे अनुष्ठानिक खगोलीय उद्देश्य के लिए बनाया गया था। ये रेखाएं करीब 500 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई हैं। विमान या हेलिकॉप्टर की मदद से इन्हें साफ-साफ देखा जा सकता है। इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आए UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं।

ये भी पढ़ें

Uttar Pradesh में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, ट्रक के नीचे कार दबने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए

UAE में पकड़ा गया Mumbai Blast का आरोपी अबु बक्र, दाऊद इब्राहिम का है करीबी

India-China Conflict पर संसद में केंद्र सरकार ने कहा-दोनों पक्षों को LAC का सम्मान और कड़ाई से पालन करना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh