शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चल रहा आंदोलन उनकी जान लेने की साजिश है।
बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल और हिंसा के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन दरअसल उनकी हत्या की साजिश है। शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी।
बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल और हिंसा के बीच अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन दरअसल उनकी हत्या की साजिश है। शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें: सात साल के बच्चे को लगी गहरी चोट तो नर्स ने टांके की जगह लगा दी ये चीज फिर…
शेख हसीना ने फेसबुक लाइव के जरिए अवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन असल में उनकी हत्या की साजिश है। शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी।
अपने आवास पर हुए हमले को लेकर उन्होंने सवाल किया, "मेरे घर को आग क्यों लगाई गई? मैं बांग्लादेश की जनता से इंसाफ मांगती हूं। क्या मैंने अपने देश के लिए कुछ नहीं किया? फिर इतना अपमान क्यों?"हसीना ने आगे कहा, "अगर अल्लाह ने मुझे इन हमलों के बावजूद भी जिंदा रखा है, तो जरूर कुछ बड़ा काम करना होगा। वरना मैं इतनी बार मौत को कैसे मात दे देती?"
बता दें कि बांग्लादेश में बुधवार आधी रात को हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी-32 स्थित आवास को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा, उनके घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया, जिससे देश में तनाव और बढ़ गया है।