
Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश में राजनीतिक तूफान एक बार फिर तेज हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय दिल्ली में निर्वासन में हैं, उनपर आज फैसला आना है। इस बीच उनके बेटे और सलाहकार साजिब वाजेद जॉय को डर सता रहा है कि कहीं उनकी मां को मौत की सजा न दी जाए। रविवार को उन्होंने इसकी आशंका जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि 'अगर अवामी लीग (Awami League) पर लगा बैन नहीं हटाया गया, तो फरवरी का नेशनल इलेक्शन हम नहीं होने देंगे।' उनका दावा है कि अगर इंटरनेशनल प्रेशर नहीं किया, तो बांग्लादेश फिर हिंसा की आग में झुलस सकता है।
ढाका की अदालत सोमवार को टेलीविज्ड वर्डिक्ट सुनाने वाली है, जिसमें शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध के तहत दोषी ठहराया जा सकता है। वाजेद का कहना है, 'हमें पता है वे क्या फैसला देंगे, उन्हें दोषी ठहराएंगे, शायद मौत की सजा भी दे दें।' 78 वर्षीय हसीना पर 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में सैकड़ों मौतों की जिम्मेदारी डालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हसीना इसे पूरी तरह राजनीतिक साजिश बता चुकी हैं।
इंटरिम सरकार ने मई 2024 में अवामी लीग के पार्टी रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया और राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी। सरकार का दावा है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और वरिष्ठ नेताओं पर चल रही वार क्राइम जांच को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। लेकिन वाजेद का कहना है कि यह लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश है और बिना अवामी लीग के चुनाव कराने का मतलब देश की जनता के अधिकारों का अपमान होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी इस तरह के चुनाव को किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी और प्रदर्शन आगे और तेज होंगे।
साजिब वाज़ेद ने कहा कि उनकी मां भारत में पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें वहां एक हेड ऑफ स्टेट जैसा सम्मान मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हसीना दिल्ली में अपेक्षाकृत स्वतंत्र रूप से घूम सकती हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभी भी बेहद सावधान रहती हैं। 1975 की उस भयावह घटना ने, जिसमें उनके परिवार के लगभग सभी सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है और आज भी उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बनाए रखी जाती है।
शेख हसीना शुरू से ही इस मामले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताती रही हैं। उनका कहना है कि इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल की मौजूदा प्रक्रिया युद्ध अपराध कानूनों के मूल उद्देश्य और नियमों का उल्लंघन करती है। हसीना के मुताबिक, यह पूरा ट्रायल एक पहले से तय नतीजे की ओर बढ़ रहा है, जिसका मकसद उन्हें राजनीति से दूर कर देना है। वह कह चुकी हैं कि अपील तभी दायर की जाएगी, जब देश में एक लोकतांत्रिक सरकार स्थापित हो, जिसमें अवामी लीग भी हिस्सेदार हो।
इसे भी पढ़ें- शेख हसीना के ट्रायल से पहले बांग्लादेश में बवाल: ढाका में धमाके, देखते ही गोली मारने का आदेश
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में कुछ बड़ा होने वाला है...3 चक्रव्यूह में घिरा मोहम्मद यूनुस!
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।