कोरोना वायरस के डर से इटली में रोका गया जहाज,7 हजार लोगों को हुई परेशानी

इटली में गुरुवार को छह हजार से अधिक पर्यटकों को ले जा रहे एक जहाज पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने पर जहाज को रोक दिया गया। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सिवितावेकिया में कोस्टा क्रोसिएरे के जहाज पर बुखार से पीड़ित एक महिला को देखने के लिए तीन डॉक्टर और एक नर्स चढ़े जिसके बाद चीनी जोड़े से लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 5:52 PM IST

सिवितावेकिया. इटली में गुरुवार को छह हजार से अधिक पर्यटकों को ले जा रहे एक जहाज पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने पर जहाज को रोक दिया गया। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सिवितावेकिया में कोस्टा क्रोसिएरे के जहाज पर बुखार से पीड़ित एक महिला को देखने के लिए तीन डॉक्टर और एक नर्स चढ़े जिसके बाद चीनी जोड़े से लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया।

जहाज पर सवार से सात हजार लोग

कोस्टा क्रोसिएरे जहाज में करीब सात हजार लोग सवार थे। मकाउ की एक 54 वर्षीय संदिग्ध महिला को कोरोना वायरस के कारण अलग जगह रखा गया है। आपको बतादें कि कोरोना वायरस ने एशिया में खौफ पैदा किया हुआ है। सबसे पहले यह वायरस चीन के वुहान शहर से फैला जो अब पुरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। भारत में इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कि जा चुकी है।

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( फाइल फोटो )

Share this article
click me!