घने जंगल में एक कमरे का घर, उसी में बगैर बिजली 21 साल तक पत्नी का शव सहेजकर रखे रहा 72 साल का बुजुर्ग

कभी-कभार बेइंतहा प्यार इंसान को 'पागल' बना देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला थाइलैंड(husband was living with wife dead body) में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की लाश को 21 सालों तक सहेजकर रखे रहा। उसे उम्मीद थी कि किसी दिन उसकी पत्नी फिर से जीवित हो उठेगी।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यह चौंकाने वाला मामला थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के करीबी शहर बांग खेन का है। कभी-कभार बेइंतहा प्यार इंसान को 'पागल' बना देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला थाइलैंड(husband was living with wife dead body) में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की लाश को 21 सालों तक सहेजकर रखे रहा। उसे उम्मीद थी कि किसी दिन उसकी पत्नी फिर से जीवित हो उठेगी। 72 साल के चार्न जनवाचकाल के इस प्यार कहें या पागलपन की चर्चा हर जगह हो रही है।

Latest Videos

जब लाश ले जाई जा रही थी, तब भी वो बड़बड़ाता रहा
जब इस घटना की जानकारी प्रशासन को पता चली, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने चार्न को बैठाकर खूब समझाया। तब कहीं जाकर पिछले हफ्ते चार्न ने पत्नी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। हालांकि चार्न पत्नी के कॉफिन के करीब जाकर कहते सुना गया कि उसे मालूम है कि वो कुछ वक्त के लिए ही कहीं जा रही है। उसने उम्मीद से कहा कि उसकी पत्नी बहुत जल्द अपने घर लौटोगी।

पड़ोसियों को पता तक नहीं चला
हैरानी की बात यह है कि चार्न जनवाचकाल के पड़ोसियों तक को 21 सालों तक पता नहीं चला कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है और उसने लाश घर में ही रखी हुई है। हालांकि अब कहीं जाकर चार्न को पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए बैंकॉक के एक फाउंडेशन ने मनाया। चार्न का घर जहां हैं, वहां चारों ओर घना जंगल है। उसके घर में सिर्फ एक कमरा है। इसी कमरे में चार्न सोते-खाते थे। इसी में समीप उन्होंने पत्नी का शव रखा हुआ था। बुजुर्ग ने पत्नी का शव एक कॉफिन में रखा हुआ था। घर में बिजली नहीं है। बावजूद वो 21 साल शव कैसे रख पाए? यह रहस्य बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि चार्न ने पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया था। इसलिए उनके खिलाफ धोखाधड़ी या मौत छिपाने का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में कब्र खोद किशोरी की लाश से अज्ञात लोगों ने किया रेप, कब्रिस्तान पहुंचे परिजनों के उड़े होश
'विजय दिवस परेड' पर टिकी दुनियाभर की निगाहें, ये बच्चे बता रहे पुतिन कुछ बड़ा फैसला करेंगे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल