घने जंगल में एक कमरे का घर, उसी में बगैर बिजली 21 साल तक पत्नी का शव सहेजकर रखे रहा 72 साल का बुजुर्ग

Published : May 09, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : May 09, 2022, 10:13 AM IST
घने जंगल में एक कमरे का घर, उसी में बगैर बिजली 21 साल तक पत्नी का शव सहेजकर रखे रहा 72 साल का बुजुर्ग

सार

कभी-कभार बेइंतहा प्यार इंसान को 'पागल' बना देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला थाइलैंड(husband was living with wife dead body) में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की लाश को 21 सालों तक सहेजकर रखे रहा। उसे उम्मीद थी कि किसी दिन उसकी पत्नी फिर से जीवित हो उठेगी।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यह चौंकाने वाला मामला थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के करीबी शहर बांग खेन का है। कभी-कभार बेइंतहा प्यार इंसान को 'पागल' बना देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला थाइलैंड(husband was living with wife dead body) में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की लाश को 21 सालों तक सहेजकर रखे रहा। उसे उम्मीद थी कि किसी दिन उसकी पत्नी फिर से जीवित हो उठेगी। 72 साल के चार्न जनवाचकाल के इस प्यार कहें या पागलपन की चर्चा हर जगह हो रही है।

जब लाश ले जाई जा रही थी, तब भी वो बड़बड़ाता रहा
जब इस घटना की जानकारी प्रशासन को पता चली, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने चार्न को बैठाकर खूब समझाया। तब कहीं जाकर पिछले हफ्ते चार्न ने पत्नी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। हालांकि चार्न पत्नी के कॉफिन के करीब जाकर कहते सुना गया कि उसे मालूम है कि वो कुछ वक्त के लिए ही कहीं जा रही है। उसने उम्मीद से कहा कि उसकी पत्नी बहुत जल्द अपने घर लौटोगी।

पड़ोसियों को पता तक नहीं चला
हैरानी की बात यह है कि चार्न जनवाचकाल के पड़ोसियों तक को 21 सालों तक पता नहीं चला कि उसकी पत्नी का निधन हो चुका है और उसने लाश घर में ही रखी हुई है। हालांकि अब कहीं जाकर चार्न को पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए बैंकॉक के एक फाउंडेशन ने मनाया। चार्न का घर जहां हैं, वहां चारों ओर घना जंगल है। उसके घर में सिर्फ एक कमरा है। इसी कमरे में चार्न सोते-खाते थे। इसी में समीप उन्होंने पत्नी का शव रखा हुआ था। बुजुर्ग ने पत्नी का शव एक कॉफिन में रखा हुआ था। घर में बिजली नहीं है। बावजूद वो 21 साल शव कैसे रख पाए? यह रहस्य बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि चार्न ने पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया था। इसलिए उनके खिलाफ धोखाधड़ी या मौत छिपाने का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में कब्र खोद किशोरी की लाश से अज्ञात लोगों ने किया रेप, कब्रिस्तान पहुंचे परिजनों के उड़े होश
'विजय दिवस परेड' पर टिकी दुनियाभर की निगाहें, ये बच्चे बता रहे पुतिन कुछ बड़ा फैसला करेंगे

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ