इजराइल और हमास के बीच जारी वॉर के दौरान अमेरिका और फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या हुई है। लगातार हमलों का दौर जारी है और लोगों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है।
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों के बीच शनिवार से चल रही लड़ाई लगातार जारी है। इस बीच इस वॉर में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। इस वॉर के दौरान अमेरिका और फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या हुई है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। बड़ी संख्या में आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया।