
ओक्लाहोमा, अमेरिका. यहां के चिकाशा (Chickasha) शहर में ट्रिपल मर्डर का चौंकाने वाला केस सामने आया है। आरोपी आदतन अपराधी है। वो कई बार ड्रग्स और घरेलू हिंसा में जेल जा चुका है। 42 वर्षीय लॉरेंस एंडरसन इसी जनवरी को जेल से छूटा था। इसके बाद उसने अपनी पड़ोसिन 41 वर्षीय एंड्रिया लिन ब्लैंकशिप पर चाकू से दनादन वार कर दिए। फिर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। आरोप ने लिन का दिल निकाला और उसकी आलू के साथ मिलाकर सब्जी बना ली। यह सब्जी उसने अपनी फैमिली को खिलाई।
(इनसेट एंड्रिया लिन ब्लैंकशिप)
दादा और उसकी 4 साल की पोती को भी मार दिया
हत्यारे ने इससे पहले 67 वर्षीय बुजुर्ग (Leon Pye) और उसकी 4 साल की पोती सहित बच्ची की आंटी पर भी हमला किया। इसमें दादा-पोती की मौत हो गई। जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो वो बोला कि अपने परिवार को दानव से मुक्ति दिलाना चाहता था। हत्यारा इनका फैमिली सदस्य है। पड़ोसिन की हत्या के बाद वो इनके घर आया था। यहां उसने पड़ोसिन के दिल को आलू मे मिलाकर पकाया था।
(पहली तस्वीर में किलर और मरने वाले दादा-पोती)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।