मौत से बचने 20 घंटे फ्रिज में बैठा रहा 11 साल का बच्चा, पैर टूटा, परिवार लापता, बाहर निकलकर बोला-'भूख लगी है'

यह तस्वीर फिलीपींस( Philippines) की है। यहां पिछले दिनों आए तूफान आगाटोन (Tropical Storm Agaton) में 11 साल के बच्चे ने फ्रिज में बैठकर अपनी जान बचाई। वो करीब 20 घंटे फ्रिज में बैठा रहा। भूस्खलन(landslide) के बाद उसके घर में कीचड़ और पानी भर गया था, लेकिन वो जिंदा बच गया।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 21, 2022 5:56 AM IST / Updated: Apr 21 2022, 11:28 AM IST

वर्ल्ड न्यूज. कहावत है कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय!' ऐसा ही हैरान करने वाला मामला फिलीपींस(Philippines) में सामने आया है। यह तस्वीर फिलीपींस( Philippines) की है। यहां पिछले दिनों आए तूफान आगाटोन (Tropical Storm Agaton) में 11 साल के बच्चे ने फ्रिज में बैठकर अपनी जान बचाई। वो करीब 20 घंटे फ्रिज में बैठा रहा। भूस्खलन(landslide) के बाद उसके घर में कीचड़ और पानी भर गया था, लेकिन वो जिंदा बच गया।

पूरे दिन फ्रिज में बैठा रहा, फिर रेस्क्यू टीम ने उसे निकाला
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, सीजे जैस्मे नाम का लड़का  बेबे सिटी में अपने परिवार के साथ घर पर था। तभी शुक्रवार को भूस्खलन से उसके घर में पानी भर गया। उसका फ्रिज बहते हुए एक नदी के किनारे जा पहुंचा। वहां जब रेस्क्यू टीम ने फ्रिज को देखा, तो कीचड़ से उसे बाहर निकाला। बच्चा बाहर निकलते ही सबसे पहले बोला-मुझे भूख लगी है। हालांकि बच्चे का एक पैर टूट गया है। लेकिन वो बच गया। हादसे में उसके पिता की मौत हो गई। मां और छोटा भाई मिसिंग है। 

Latest Videos

मरने वालों की संख्या 178 हुई
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (NDRRMC) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि बाढ़ में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि शेष 160 मौतों की रिपोर्ट अभी भी NDRRM और आंतरिक और स्थानीय सरकार के विभाग द्वारा सत्यापन के अधीन है। यह सरकारी प्रॉसिस का हिस्सा है। लेकिन लेयटे प्रांत में स्थानीय आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अकेले बेबे सिटी और अबुयोग शहर में 174 शव बरामद किए गए हैं। NDRRMC ने यह भी कहा कि 111 लोग लापता हैं, जबकि आठ घायल हुए हैं।

600,000 परिवार प्रभावित
बिकोल क्षेत्र, पश्चिमी विसायस, सेंट्रल विसायस, पूर्वी विसायस, नॉर्थन मिंडानाओ, दावो क्षेत्र और SOCCSKSARGEN में कुल 11,279 क्षतिग्रस्त बर्बाद हुए हैं। यहां करीब 600,000 परिवार प्रभावित हुए हैं।

कृषि को भारी नुकसान
आपदा से कृषि क्षेत्र को हुआ नुकसान 257 मिलियन तक पहुंच गया है। बुधवार को एक अलग बयान में कृषि विभाग (डीए) ने बताया कि कृषि को नुकसान अब बढ़कर 2.3 बिलियन हो गया है। डीए ने कहा कि बिकोल क्षेत्र, पश्चिमी विसायस, पूर्वी विसायस, ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप, दावो क्षेत्र, सोक्सस्करगेन और कारागा में इस क्षेत्र में नुकसान और नुकसान की सूचना मिली थी। 54,000 से अधिक किसान और मछुआरे प्रभावित हैं, जिसमें 70,064 मीट्रिक टन (एमटी) और 25,632 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रों में उत्पादन हानि हुई है। एजेंसी ने कहा कि घातक आंधी ने चावल, मक्का, उच्च मूल्य वाली फसलों, पशुधन और मत्स्य पालन जैसी वस्तुओं को प्रभावित किया। 

इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान
लोक निर्माण और राजमार्ग विभाग ने भी एक अलग बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि एगटन ने बुनियादी ढांचे को 1.45 बिलियन का नुकसान पहुंचाया। डीपीडब्ल्यूएच के सचिव रोजर मर्काडो ने ब्यूरो ऑफ मेंटेनेंस की ताजा जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि पूर्वी विसायस ने अकेले राष्ट्रीय सड़कों और पुलों को 1.3 बिलियन के नुकसान की आंशिक सूचना दी।

यह भी पढ़ें
फिलीपींस में तूफान और बाढ़ ने ऐसी मचाई तबाही, लोगों को जैसे बना रेस्क्यू टीम उठाकर भागी, देखें Pics
दक्षिण अफ्रीका में 60 साल बाद ऐसी आई बाढ़ कि पैरों तले से जमीन धंसक गई, देखिए कुछ शॉकिंग तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान