लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस की शिकार: एक पैसेंजर की मौत, 30 घायल, बैंकॉक में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

एक पैसेंजर के मौत की पुष्टि करते हुए सिंगापुर एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि लंदन-सिंगापुर उड़ान में गंभीर गड़बड़ी के कारण एक यात्री की मौत हो गई।

Singapore Airlines Flight: सिंगापुर एयलाइन्स की एक उड़ान टर्बुलेंस में मंगलवार को फंस गई। इस गड़बड़ी की वजह से फ्लाइट के दौरान एक यात्री की जान चली गई जबकि 30 से अधिक पैसेंजर्स घायल हो गए हैं। मामला अनियंत्रित होने के बाद फ्लाइट को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

एक पैसेंजर के मौत की पुष्टि करते हुए सिंगापुर एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि लंदन-सिंगापुर उड़ान में गंभीर गड़बड़ी के कारण एक यात्री की मौत हो गई। 30 अन्य घायल हो गए। विमान, बोइंग 777-300ईआर को तूफान को देखते हुए बैंकॉक की ओर लौटाया गया और फिर वहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। एयरलाइन ने बताया कि इमरजेंसी में घायल कर्मचारियों का उपचार कराया जा रहा है।

Latest Videos

 

 

बैंकॉक में 3.45 मिनट बजे लैंड हुआ विमान

सिंगापुर एयरलाइन की फ्लाइट मंगलवार को लंदन-सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट में 211 पैसेंजर्स और 18 क्रू मेंबर्स सवार थे। लेकिन अचानक आए टर्बुलेंस की वजह से विमान अनियंत्रित होने लगा। भारी तूफान के बीच फंसे जहाज को किसी तरह बैंकॉक की ओर मोड़ा गया। यात्रियों को लेकर विमान मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे बैंकॉक में उतरा।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि FlightRadar24 के उड़ान ट्रैकिंग डेटा के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान 37,000 फीट (11,300 मीटर) पर उड़ान भर रही थी। 0800 GMT के तुरंत बाद, बोइंग 777 लगभग तीन मिनट में तेजी से 31,000 फीट (9,400 मीटर) तक नीचे आ गया। विमान तेजी से उतरने और आधे घंटे के भीतर बैंकॉक में उतरने से पहले केवल 10 मिनट से कम समय के लिए 31,000 फीट (9,400 मीटर) की ऊंचाई पर रहा। यह तब हुआ जब फ्लाइट अंडमान सागर के ऊपर, म्यांमार की ओर बढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें:

यूएई क्यों पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने की बजाय भारतीयों को अधिक पसंद करता? पाक जर्नलिस्ट ने किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे