सबस्टेशन के इलेक्ट्रिक डिवाइस में घुसा सांप, 16000 ग्राहकों की बिजली गुल, लोगों को हुई दिक्कत

अमेरिका के ऑस्टिन स्थित एक सबस्टेशन में सांप घुस गया। इस वजह से 16,000 ग्राहकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

Danish Musheer | Published : May 20, 2023 11:02 AM IST / Updated: May 20 2023, 04:54 PM IST

वॉशिंगटन:  अमेरिका के ऑस्टिन स्थित एक सबस्टेशन में सांप घुस गया। इस वजह से 16,000 ग्राहकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। ऑस्टिन एनर्जी के एक प्रवक्ता मैट मिशेल के अनुसार, आउटेज 16 मई को दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और इससे लगभग 16,000 ग्राहक प्रभावित हुए।

ऑस्टिन एनर्जी ने एक ट्वीट कर बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक सांप सबस्टेशन में घुस गया और फिर वग एक इलेक्ट्रिक सर्किट के संपर्क में आ गया, जिससे बिजली गुल हो गई। हालांकि, एक घंटे बाद बिजली फिर से बहाल कर दी गई।

Latest Videos

लगेगा लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्नेक बाड़

ऑस्टिन एनर्जी के प्रवक्ता मैट मिशेल ने कहा कि यह कटौती ग्रिड में खराबी के कारण नहीं हुई थी। यह आउटेज एक वन्यजीव के चलते हुई थी, जो गलत जगह पर पहुंच गया था। इससे बहुत से लोगों को दिक्कत हुई। इसके बाद उन्होंने बताया कि कंपनी अब रेंगने वाले जीवों को रोकने के लिए सबस्टेशनों के चारों ओर लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्नेक बाड़ लगाएगी।

बिजली कटौती से लोगों को दिक्कत

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह वन्यजीवों को हमारे काम में इंटरफेयर करने से रोकेगा। बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कत होती है। ऐसी प्रस्थिति में बिजली रिस्टोर करना आसान नहीं होता है।

जापान में भी हुई थी इस तरह की घटना

बता दें कि पिछले साल इसी तरह की एक घटना में जापान में लगभग 10,000 घरों को बिजली गुल हो गई था। उस वक्त भी एक सांप बिजली सबस्टेशन में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जांचकर्ताओं के अनुसार, सांप एक लाइव वायर के संपर्क में आ गया था। इसके चलते सब्स्टेशन से धुएं निकलने लगा और अलार्म बज उठे। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय साइंटिस्ट की नई खोज, ब्रेन कैंसर के मरीजों के इलाज में आएगी काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी