सबस्टेशन के इलेक्ट्रिक डिवाइस में घुसा सांप, 16000 ग्राहकों की बिजली गुल, लोगों को हुई दिक्कत

Published : May 20, 2023, 04:32 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 04:54 PM IST
white snake

सार

अमेरिका के ऑस्टिन स्थित एक सबस्टेशन में सांप घुस गया। इस वजह से 16,000 ग्राहकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

वॉशिंगटन:  अमेरिका के ऑस्टिन स्थित एक सबस्टेशन में सांप घुस गया। इस वजह से 16,000 ग्राहकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। ऑस्टिन एनर्जी के एक प्रवक्ता मैट मिशेल के अनुसार, आउटेज 16 मई को दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और इससे लगभग 16,000 ग्राहक प्रभावित हुए।

ऑस्टिन एनर्जी ने एक ट्वीट कर बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब एक सांप सबस्टेशन में घुस गया और फिर वग एक इलेक्ट्रिक सर्किट के संपर्क में आ गया, जिससे बिजली गुल हो गई। हालांकि, एक घंटे बाद बिजली फिर से बहाल कर दी गई।

लगेगा लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्नेक बाड़

ऑस्टिन एनर्जी के प्रवक्ता मैट मिशेल ने कहा कि यह कटौती ग्रिड में खराबी के कारण नहीं हुई थी। यह आउटेज एक वन्यजीव के चलते हुई थी, जो गलत जगह पर पहुंच गया था। इससे बहुत से लोगों को दिक्कत हुई। इसके बाद उन्होंने बताया कि कंपनी अब रेंगने वाले जीवों को रोकने के लिए सबस्टेशनों के चारों ओर लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्नेक बाड़ लगाएगी।

बिजली कटौती से लोगों को दिक्कत

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह वन्यजीवों को हमारे काम में इंटरफेयर करने से रोकेगा। बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कत होती है। ऐसी प्रस्थिति में बिजली रिस्टोर करना आसान नहीं होता है।

जापान में भी हुई थी इस तरह की घटना

बता दें कि पिछले साल इसी तरह की एक घटना में जापान में लगभग 10,000 घरों को बिजली गुल हो गई था। उस वक्त भी एक सांप बिजली सबस्टेशन में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जांचकर्ताओं के अनुसार, सांप एक लाइव वायर के संपर्क में आ गया था। इसके चलते सब्स्टेशन से धुएं निकलने लगा और अलार्म बज उठे। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय साइंटिस्ट की नई खोज, ब्रेन कैंसर के मरीजों के इलाज में आएगी काम

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS