दक्षिण कोरिया: क्यों क्रैश हुआ जेजू एयर का विमान, पायलट ने कही थी ये बड़ी बात

जेजू एयर का विमान रनवे पर क्रैश, 179 यात्रियों की मौत। पक्षी से टकराने की चेतावनी के बाद हुई दुर्घटना, जांच जारी।

वर्ल्ड डेस्क। बैंकॉक से दक्षिण कोरिया आया जेजू एयर का विमान रविवार को मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई। हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जेजू एयर के विमान बोइंग 737-800 को मुआन एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान कंट्रोल टॉवर ने पक्षी के टकराने की चेतावनी दी थी। कुछ देर बाद ही पायलट ने “मेडे” घोषित कर दिया और फिर से लैंडिंग की कोशिश की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में विमान को बेली लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है। उसका लैंडिंग गियर पीछे की ओर मुड़ा हुआ था।

Latest Videos

क्यों हुआ विमान हादसा?

हादसा क्यों हुआ यह पता करने के लिए जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों ने पक्षी टकराने और खराब मौसम को संभावित कारणों के रूप में ध्यान में रखा है। विमानन सलाहकार फिलिप बटरवर्थ-हेस ने कहा, "यह विनाशकारी घटनाओं की एक श्रृंखला रही होगी, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। विमान में हादसा रोकने के लिए मजबूत सिस्टम है। इसके बाद भी हाल के वर्षों की यह सबसे भीषण हादसा हुआ। रनवे 2,800 मीटर लंबा है। यहां से बिना किसी परेशानी के इस तरह के विमान ऑपरेट हो रहे थे।"

खतरनाक होता है विमान से पक्षी का टकराना

बता दें कि उड़ान भर रहे विमान के लिए पक्षी से टकराना खतरनाक होता है। अगर पक्षी विमान के एयर इनटेक में चले जाते हैं तो उससे उसके इंजन की ताकत कम हो जाती है। कई बार नुकसान इतना अधिक होता है कि इंजन फेल हो जाता है। दुनिया भर में पक्षी के टकराने से कई बड़े विमान हादसे हुए हैं।

बटरवर्थ-हेस ने कहा, "हम देख रहे हैं कि क्या इंजन पर पक्षियों का हमला हुआ है? 2009 में पक्षियों के टकराने से यूएस एयरवेज के एयरबस A320 के दोनों इंजन खराब हो गए थे। विमान को न्यूयॉर्क की हडसन नदी में उतरना पड़ा था। विमान में सवार सभी लोगों की जान बच गई थी।"

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज