दक्षिण कोरिया: क्यों क्रैश हुआ जेजू एयर का विमान, पायलट ने कही थी ये बड़ी बात

Published : Dec 30, 2024, 07:47 AM IST
Jeju Air aircraft

सार

जेजू एयर का विमान रनवे पर क्रैश, 179 यात्रियों की मौत। पक्षी से टकराने की चेतावनी के बाद हुई दुर्घटना, जांच जारी।

वर्ल्ड डेस्क। बैंकॉक से दक्षिण कोरिया आया जेजू एयर का विमान रविवार को मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई। हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जेजू एयर के विमान बोइंग 737-800 को मुआन एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान कंट्रोल टॉवर ने पक्षी के टकराने की चेतावनी दी थी। कुछ देर बाद ही पायलट ने “मेडे” घोषित कर दिया और फिर से लैंडिंग की कोशिश की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में विमान को बेली लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है। उसका लैंडिंग गियर पीछे की ओर मुड़ा हुआ था।

क्यों हुआ विमान हादसा?

हादसा क्यों हुआ यह पता करने के लिए जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों ने पक्षी टकराने और खराब मौसम को संभावित कारणों के रूप में ध्यान में रखा है। विमानन सलाहकार फिलिप बटरवर्थ-हेस ने कहा, "यह विनाशकारी घटनाओं की एक श्रृंखला रही होगी, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। विमान में हादसा रोकने के लिए मजबूत सिस्टम है। इसके बाद भी हाल के वर्षों की यह सबसे भीषण हादसा हुआ। रनवे 2,800 मीटर लंबा है। यहां से बिना किसी परेशानी के इस तरह के विमान ऑपरेट हो रहे थे।"

खतरनाक होता है विमान से पक्षी का टकराना

बता दें कि उड़ान भर रहे विमान के लिए पक्षी से टकराना खतरनाक होता है। अगर पक्षी विमान के एयर इनटेक में चले जाते हैं तो उससे उसके इंजन की ताकत कम हो जाती है। कई बार नुकसान इतना अधिक होता है कि इंजन फेल हो जाता है। दुनिया भर में पक्षी के टकराने से कई बड़े विमान हादसे हुए हैं।

बटरवर्थ-हेस ने कहा, "हम देख रहे हैं कि क्या इंजन पर पक्षियों का हमला हुआ है? 2009 में पक्षियों के टकराने से यूएस एयरवेज के एयरबस A320 के दोनों इंजन खराब हो गए थे। विमान को न्यूयॉर्क की हडसन नदी में उतरना पड़ा था। विमान में सवार सभी लोगों की जान बच गई थी।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच