स्टारलाइनर की वापसी: क्या ख़तरे में है अंतरिक्ष यात्रियों की जान?

तकनीकी ख़राबियों के चलते बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को बिना यात्रियों के पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी फरवरी 2025 तक टल गई है, और वे स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से लौटेंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 3, 2024 8:58 AM IST

कैलिफ़ॉर्निया: लंबी उलझनों के बाद आखिरकार बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पृथ्वी पर वापसी का फैसला हो गया है। नासा ने बताया कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान बिना किसी यात्री के इस 6 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो जाएगा. 

5 जून 2024 को, बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ था। इस मिशन का नाम 'क्रू फ़्लाइट टेस्ट' था। हालाँकि, यात्रा के दौरान हीलियम रिसाव और थ्रस्टर्स के खराब होने से अंतरिक्ष यान खतरे में पड़ गया। बड़ी ही सावधानी से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान आईएसएस पर डॉक किया गया। सिर्फ़ 8 दिनों के मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचे सुनीता और बुच पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार स्टारलाइनर में सवार होकर पृथ्वी पर नहीं लौट सके। अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी ख़राबियों को दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पिछले तीन महीनों से आईएसएस पर डॉक है. 

Latest Videos

बोइंग और नासा ने शुरुआत में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को स्टारलाइनर में ही वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक जोखिम भरा सफर देखते हुए इस योजना को रद्द कर दिया गया। इसके बाद ही स्टारलाइनर को बिना किसी यात्री के पृथ्वी पर वापस लाने का फैसला लिया गया। सुनीता और बुच की वापसी की यात्रा को फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान ही दोनों को वापस पृथ्वी पर लेकर आएगा. 

6 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होने के छह घंटे बाद स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर उतरेगा। न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर को अंतरिक्ष यान की लैंडिंग के लिए चुना गया है.

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.