पति ने धिक्कारते हुए दे दिया था तलाक, बेइज्जती का बदला लेने के लिए ऐसे बन गई इंटरनेशनल बॉक्सर

पाकिस्तान की महिला अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुमैया बलोच इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, बलोच ने 12 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कराची में अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की। उन्होंने बताया कि वे एक सामान्य परिवार से आती हैं और अन्य लड़कियों की तरह ही कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 10:35 AM IST

कराची. पाकिस्तान की महिला अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुमैया बलोच इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, बलोच ने 12 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कराची में अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की। उन्होंने बताया कि वे एक सामान्य परिवार से आती हैं और अन्य लड़कियों की तरह ही कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी। 

जियो न्यूज के मुताबिक, सुमैया ने बताया, शादी के जल्द बाद ही उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद पति को कुछ कर दिखाने की चाहत और जुनून ने उन्हें बॉक्सिंग तक पहुंचा दिया।  

सुमैया ने बताया कि उसके परिवार ने उसके फैसले का समर्थन किया और उन्होंने प्रो बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कई नौकरियां भी कीं, जिससे वे अपने पति को दिखा सकें कि उन्हें उसकी कोई जरूरत नहीं है। 

'गुस्से को मेहनत से दी चुनौती'
उन्होंने बताया,  मैंने लोगों की परवाह किए बिना कड़ी मेहनत की। मैंने अपने गुस्से को कड़ी मेहनत से चुनौती दी। जब वे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नहीं बन गईं, वे प्रैक्टिस करती रहीं और उन्होंने एक के बाद एक कर कई मैच खेले। इसके बाद वे दुबई चली गईं और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने लगीं।  
 
इतना ही नहीं वे नए बॉक्सरों को कोचिंग भी देती हैं। वे कहकी हैं, वे कम उम्र की लड़कियों को प्रेरणा देती हूं, जिससे वे भी प्रोफेशनल बॉक्सर बन सकें। 

Share this article
click me!