हाउसिंग कंपनी बना रही ऐसे इकोफ्रेंडली घर, भूकंप और आंधी का भी नहीं होगा असर; जानें कीमत

Published : Sep 02, 2019, 03:42 PM ISTUpdated : Sep 02, 2019, 03:43 PM IST
हाउसिंग कंपनी बना रही ऐसे इकोफ्रेंडली घर, भूकंप और आंधी का भी नहीं होगा असर; जानें कीमत

सार

क्लाइमेट समस्या के बीच अमेरिका के सिएटल में एक कंपनी ऐसे घर बना रही है, इकोफ्रेंडली तो हैं ही, साथ ही आपदा से प्रभाव रहित भी हैं। कंपनी का दावा है कि इन घरों पर भूकंप, आंधी, आग और तेज बारिश का भी असर नहीं होगा।

वॉशिंगटन. क्लाइमेट समस्या के बीच अमेरिका के सिएटल में एक कंपनी ऐसे घर बना रही है, इकोफ्रेंडली तो हैं ही, साथ ही आपदा से प्रभाव रहित भी हैं। कंपनी का दावा है कि इन घरों पर भूकंप, आंधी, आग और तेज बारिश का भी असर नहीं होगा। घर बनाने वाली कंपनी जियोशिप का कहना है कि उन्होंने एक दशक तक आपदाओं से होने वाले नुकसान का एनालिसिस करने के बाद इन्हें तैयार किया गया।
 
इन घरों का आकार डोमनुमा यानी शिविरनुमा है। इन घरों को बायोसेरेमिक से बनाया जाता है। यह लचीला पदार्थ होता है, जो खनिजों से बनता है। इस पदार्थ का इस्तेमाल कृत्रिम हड्डियां और दांत बनाने में होता है। 

तकनीक को ईजाद करने वाले इंजीनियर मॉर्गन बायर्सचेंक ने बताया कि ये घर पूरी तरह से रसायन मुक्त होते हैं। ये इतने मजबूत होते हैं, कि तेज हवाओं का असर नहीं होता। यहां तक की इनमें भूकंप का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ये 1482 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को भी झेल सकते हैं। 

39 लाख रुपए से शुरू है इन घरों की कीमत
जियोशिप कंपनी के लिए मॉर्गन बतौर स्टार्टअप ये खास तरह के घर बना रहे हैं। इन घरों में ईंट, कॉन्क्रीट, सीमेंट और लकड़ी का इस्तेमाल नहीं होता। इन घरों की कीमत 39 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ 78 लाख रुपए के बीच है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?