हाउसिंग कंपनी बना रही ऐसे इकोफ्रेंडली घर, भूकंप और आंधी का भी नहीं होगा असर; जानें कीमत

क्लाइमेट समस्या के बीच अमेरिका के सिएटल में एक कंपनी ऐसे घर बना रही है, इकोफ्रेंडली तो हैं ही, साथ ही आपदा से प्रभाव रहित भी हैं। कंपनी का दावा है कि इन घरों पर भूकंप, आंधी, आग और तेज बारिश का भी असर नहीं होगा।

वॉशिंगटन. क्लाइमेट समस्या के बीच अमेरिका के सिएटल में एक कंपनी ऐसे घर बना रही है, इकोफ्रेंडली तो हैं ही, साथ ही आपदा से प्रभाव रहित भी हैं। कंपनी का दावा है कि इन घरों पर भूकंप, आंधी, आग और तेज बारिश का भी असर नहीं होगा। घर बनाने वाली कंपनी जियोशिप का कहना है कि उन्होंने एक दशक तक आपदाओं से होने वाले नुकसान का एनालिसिस करने के बाद इन्हें तैयार किया गया।
 
इन घरों का आकार डोमनुमा यानी शिविरनुमा है। इन घरों को बायोसेरेमिक से बनाया जाता है। यह लचीला पदार्थ होता है, जो खनिजों से बनता है। इस पदार्थ का इस्तेमाल कृत्रिम हड्डियां और दांत बनाने में होता है। 

तकनीक को ईजाद करने वाले इंजीनियर मॉर्गन बायर्सचेंक ने बताया कि ये घर पूरी तरह से रसायन मुक्त होते हैं। ये इतने मजबूत होते हैं, कि तेज हवाओं का असर नहीं होता। यहां तक की इनमें भूकंप का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ये 1482 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को भी झेल सकते हैं। 

Latest Videos

39 लाख रुपए से शुरू है इन घरों की कीमत
जियोशिप कंपनी के लिए मॉर्गन बतौर स्टार्टअप ये खास तरह के घर बना रहे हैं। इन घरों में ईंट, कॉन्क्रीट, सीमेंट और लकड़ी का इस्तेमाल नहीं होता। इन घरों की कीमत 39 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ 78 लाख रुपए के बीच है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस