स्वीडन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, हारे विश्वास मत, बोले-पैनडेमिक में चुनाव की बजाय सदन चुने दूसरा पीएम

स्वीडन के प्रधानमंत्री के खिलाफ 349 में से 181 सदस्यों ने वोट किया। इसके बाद लोफवेन के पास दो ही आप्शन था या तो वह इस्तीफा दें या इलेक्शन का सामना करें। लेकिन उन्होंने सदस्यों के निर्णय का मान रखते हुए इस्तीफा दे दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 3:59 PM IST

स्टाॅकहोम। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोफवेन ने बीते सप्ताह सदन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था। सदन में विश्वास मत हारने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने के साथ अपनी जगह नए नेता को ढूंढने को कहा है। 
लोफवेन ने कहा कि वह इस्तीफा देने के बाद स्पीकर से प्रधानमंत्री पद से रिलीव करने को कह चुके हैं। सोशल डेमोक्रेटिक नेता ने बताया कि स्पीकर नई सरकार के गठन का प्रयास करेंगे।

17 जून को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव लाया

17 जून को सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इसके पहले लेफ्ट पार्टी की चीफ नूशी डैडगोस्टार ने कहा था कि वह लोफवेन पर विश्वास नहीं करती हैं क्योंकि सरकार ने अपार्टमेंट्स के नए घरों के लिए मार्केट रेट तय करने का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। 

181 सदस्यों ने किया प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रस्ताव

स्वीडन के प्रधानमंत्री के खिलाफ 349 में से 181 सदस्यों ने वोट किया। इसके बाद लोफवेन के पास दो ही आप्शन था या तो वह इस्तीफा दें या इलेक्शन का सामना करें। लेकिन उन्होंने सदस्यों के निर्णय का मान रखते हुए इस्तीफा दे दिया। 

यह भी पढ़ेंः लश्कर और जैश कर रहे आतंकी गतिविधियों में ड्रोन का इस्तेमाल, सीमा पर कुछ वर्षाें से ड्रोन में काफी बढ़ोतरी

Share this article
click me!