फ्लाइट में कपल का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हुआ शेयर तो मचा बवाल!

स्विस एयरलाइन की फ्लाइट में एक कपल का अंतरंग वीडियो कॉकपिट से लीक हो गया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। क्रू मेंबर पर गोपनीयता भंग करने का आरोप है और एयरलाइन ने जांच शुरू कर दी है।

Flight Couple leaked video: हवाई जहाज में यात्रा के दौरान यात्रियों की हरकतें कई बार उनके लिए ही शर्म की वजह बन जाती है। एक कमर्शियल फ्लाइट में सफर कर रहे कपल एक कोने में जाकर सेक्स करने लगा। इन निजी पलों की रिकॉर्डिंग कॉकपिट में लगे सीसीटीवी कैमरों से हो गया। इसके बाद एक क्रू मेंबर ने उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इंटरनेट पर वीडियो के डालने के बाद उसे लाखों लोगों ने कुछ ही पलों में देख लिया। जब उस कपल को क्रू मेंबर के इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने एयरलाइन में शिकायत की है। एयरलाइन ने क्रू के खिलाफ इंटरनल जांच शुरू कर दी है।

किस एयरलाइन में हुआ यह कांड?

यह शर्मनाक कांड स्विस एयरलाइन में हुई। वीडियो रिकॉर्डिंग प्लेन के कॉकपिट में सिक्योरिटी कैमरों से हुई थी। विमान में एक कपल सेक्स में लिप्त देखे जा सकते हैं। फ्लाइट बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही थी। कपल उसी में यात्रा कर रहे थे। अपनी यात्रा के दौरान एक तरह वह जाकर सेक्स करने लगे। यह घटना नवम्बर महीने की है।

Latest Videos

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताया गया है कि बैंकॉक से ज्यूरिख के लिए स्विस एयर की उड़ान में सवार एक जोड़ा प्रथम श्रेणी की गैली में माइल-हाई क्लब में शामिल हो गया जबकि पायलटों द्वारा गुप्त रूप से उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। कॉकपिट क्रू अब ग्रुप चैट पर फुटेज साझा करने के लिए जांच के दायरे में है जो तब से वायरल हो गया है।

एयरलाइन ने की गोपनीयता उल्लंघन की जांच

दरअसल, स्विस एयरलाइन ने अपने क्रू के खिलाफ गोपनीयता उल्लंघन की जांच शुरू की है। क्रू ने बिना कपल की इजाजत पर उस वीडियो को लीक करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। एक मीडिया हाउस को स्विस एयर के प्रवक्ता ने बताया कि क्रू की हरकत डेटा सिक्योरिटी कानूनों के विपरीत है। बिना सहमति के उसने वीडियो अपलोड कर गलत किया है। उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैमरे पर जोड़े को देखने के बाद चालक दल को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए था और इस कृत्य को फिल्माना नहीं चाहिए था। हमारे चालक दल अपने व्यावसायिकता के लिए जाने जाते हैं। हम अपने चालक दल की क्षमता पर भरोसा करते हैं और उनकी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें:

छात्र को भेजी Nude Pics, मांगे गंदे वीडियो, फीमेल टीचर ने की सभी हदें पार

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts