फ्लाइट में कपल का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हुआ शेयर तो मचा बवाल!

Published : Dec 07, 2024, 06:42 PM IST
Swiss air video

सार

स्विस एयरलाइन की फ्लाइट में एक कपल का अंतरंग वीडियो कॉकपिट से लीक हो गया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। क्रू मेंबर पर गोपनीयता भंग करने का आरोप है और एयरलाइन ने जांच शुरू कर दी है।

Flight Couple leaked video: हवाई जहाज में यात्रा के दौरान यात्रियों की हरकतें कई बार उनके लिए ही शर्म की वजह बन जाती है। एक कमर्शियल फ्लाइट में सफर कर रहे कपल एक कोने में जाकर सेक्स करने लगा। इन निजी पलों की रिकॉर्डिंग कॉकपिट में लगे सीसीटीवी कैमरों से हो गया। इसके बाद एक क्रू मेंबर ने उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इंटरनेट पर वीडियो के डालने के बाद उसे लाखों लोगों ने कुछ ही पलों में देख लिया। जब उस कपल को क्रू मेंबर के इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्होंने एयरलाइन में शिकायत की है। एयरलाइन ने क्रू के खिलाफ इंटरनल जांच शुरू कर दी है।

किस एयरलाइन में हुआ यह कांड?

यह शर्मनाक कांड स्विस एयरलाइन में हुई। वीडियो रिकॉर्डिंग प्लेन के कॉकपिट में सिक्योरिटी कैमरों से हुई थी। विमान में एक कपल सेक्स में लिप्त देखे जा सकते हैं। फ्लाइट बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही थी। कपल उसी में यात्रा कर रहे थे। अपनी यात्रा के दौरान एक तरह वह जाकर सेक्स करने लगे। यह घटना नवम्बर महीने की है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताया गया है कि बैंकॉक से ज्यूरिख के लिए स्विस एयर की उड़ान में सवार एक जोड़ा प्रथम श्रेणी की गैली में माइल-हाई क्लब में शामिल हो गया जबकि पायलटों द्वारा गुप्त रूप से उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। कॉकपिट क्रू अब ग्रुप चैट पर फुटेज साझा करने के लिए जांच के दायरे में है जो तब से वायरल हो गया है।

एयरलाइन ने की गोपनीयता उल्लंघन की जांच

दरअसल, स्विस एयरलाइन ने अपने क्रू के खिलाफ गोपनीयता उल्लंघन की जांच शुरू की है। क्रू ने बिना कपल की इजाजत पर उस वीडियो को लीक करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। एक मीडिया हाउस को स्विस एयर के प्रवक्ता ने बताया कि क्रू की हरकत डेटा सिक्योरिटी कानूनों के विपरीत है। बिना सहमति के उसने वीडियो अपलोड कर गलत किया है। उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैमरे पर जोड़े को देखने के बाद चालक दल को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए था और इस कृत्य को फिल्माना नहीं चाहिए था। हमारे चालक दल अपने व्यावसायिकता के लिए जाने जाते हैं। हम अपने चालक दल की क्षमता पर भरोसा करते हैं और उनकी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें:

छात्र को भेजी Nude Pics, मांगे गंदे वीडियो, फीमेल टीचर ने की सभी हदें पार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?