हामा शहर पर विद्रोही लड़ाकों का कब्ज़ा, भीषण युद्ध के बाद सीरियाई सेना हटी पीछे

Published : Dec 05, 2024, 08:13 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 08:37 PM IST
Syria

सार

सीरिया में विद्रोहियों ने हामा शहर पर कब्ज़ा कर लिया है, जिससे असद सरकार को बड़ा झटका लगा है। रूसी समर्थन के बावजूद सीरियाई सेना को पीछे हटना पड़ा।

Rebels captured Hama city of Syria: सीरिया में सिविल वार भयानक रूप ले चुका है। विद्रोहियों के उग्ररूप धारण करने से बशर अल-असद शासन को बड़ा झटका लगा है। विद्रोहियों ने सेंट्रल सिटी हामा पर कब्जा जमा लिया है। हामा शहर, अलेप्पो के बाद सीरिया का सबसे अहम शहर है। सीरियाई सेना ने शहर को खाली करने का ऐलान कर दिया है। अल-असद शासन में सीरियाई सेना को रूसी आर्मी का समर्थन है। उधर, विद्रोही ग्रुप के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने ऐलान किया है कि उनके लड़ाके हामा में एंट्री करने लगे हैं।

तीन दिनों में विद्रोहियों ने किया शहर पर कब्जा

सीरियाई सेना, रूसी सेना के समर्थन के बाद भी विद्रोहियों को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकी है। मंगलवार से ही सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच भीषण युद्ध जारी है। रात भर दोनों पक्षों के बीच भीषण युद्ध जारी रहा। रूसी सेना ने भी सीरियाई सेना के पक्ष में एयरस्ट्राइक किया। लेकिन दोनों सेनाओं ने मिलकर विद्रोहियों को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाया। गुरुवार को विद्रोही लड़ाकों ने आगे बढ़ते हुए हामा शहर में प्रवेश करना शुरू कर दिया। उधर, सीरियाई सेना ने पीछे हटने और शहर से हटने का ऐलान कर दिया है। सीरियाई सेना ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित रखने के लिए सेना ने पीछे हटने का फैसला लिया है।

विद्रोही अबतक कई शहरों पर कर चुके हैं कब्जा

सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान विद्रोहियों ने अबतक कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। हामा, चौथा सबसे बड़ा शहर है जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इसके पहले बीते सप्ताह सीरिया के एक बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। विद्रोही अब अलेप्पो, हामा के बाद राजधानी डमास्कस व होम्स शहर पर कब्जा कर सकते हैं। होम्स शहर, सीरिया की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है।

यह भी पढ़ें:

ब्रायन जॉनसन को क्यों भा गई भारत की 'बक***' संस्कृति?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी