हामा शहर पर विद्रोही लड़ाकों का कब्ज़ा, भीषण युद्ध के बाद सीरियाई सेना हटी पीछे

सीरिया में विद्रोहियों ने हामा शहर पर कब्ज़ा कर लिया है, जिससे असद सरकार को बड़ा झटका लगा है। रूसी समर्थन के बावजूद सीरियाई सेना को पीछे हटना पड़ा।

Rebels captured Hama city of Syria: सीरिया में सिविल वार भयानक रूप ले चुका है। विद्रोहियों के उग्ररूप धारण करने से बशर अल-असद शासन को बड़ा झटका लगा है। विद्रोहियों ने सेंट्रल सिटी हामा पर कब्जा जमा लिया है। हामा शहर, अलेप्पो के बाद सीरिया का सबसे अहम शहर है। सीरियाई सेना ने शहर को खाली करने का ऐलान कर दिया है। अल-असद शासन में सीरियाई सेना को रूसी आर्मी का समर्थन है। उधर, विद्रोही ग्रुप के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने ऐलान किया है कि उनके लड़ाके हामा में एंट्री करने लगे हैं।

तीन दिनों में विद्रोहियों ने किया शहर पर कब्जा

सीरियाई सेना, रूसी सेना के समर्थन के बाद भी विद्रोहियों को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकी है। मंगलवार से ही सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच भीषण युद्ध जारी है। रात भर दोनों पक्षों के बीच भीषण युद्ध जारी रहा। रूसी सेना ने भी सीरियाई सेना के पक्ष में एयरस्ट्राइक किया। लेकिन दोनों सेनाओं ने मिलकर विद्रोहियों को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाया। गुरुवार को विद्रोही लड़ाकों ने आगे बढ़ते हुए हामा शहर में प्रवेश करना शुरू कर दिया। उधर, सीरियाई सेना ने पीछे हटने और शहर से हटने का ऐलान कर दिया है। सीरियाई सेना ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित रखने के लिए सेना ने पीछे हटने का फैसला लिया है।

Latest Videos

विद्रोही अबतक कई शहरों पर कर चुके हैं कब्जा

सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान विद्रोहियों ने अबतक कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। हामा, चौथा सबसे बड़ा शहर है जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इसके पहले बीते सप्ताह सीरिया के एक बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। विद्रोही अब अलेप्पो, हामा के बाद राजधानी डमास्कस व होम्स शहर पर कब्जा कर सकते हैं। होम्स शहर, सीरिया की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है।

यह भी पढ़ें:

ब्रायन जॉनसन को क्यों भा गई भारत की 'बक***' संस्कृति?

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December