ब्रायन जॉनसन को क्यों भा गई भारत की 'बक***' संस्कृति?

Published : Dec 05, 2024, 06:52 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 07:12 PM IST
bryan johnson

सार

अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन भारत की 'जुगाड़' और 'बकचोदी' संस्कृति से बेहद प्रभावित हुए हैं। उनका मानना है कि काम को गंभीरता से लो, खुद को नहीं।

Know Bryan Johnson why like India: दुनिया के जाने-माने उद्योगपति ब्रायन जॉनसन को भारत यात्रा खूब रास आई है। उम्र को पीछे धकेलने वाली ब्लूप्रिंट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ब्रॉयन, भारत की जुगाड़ संस्कृति और यहां के लोगों की आरामतलबी ने मोहित कर दिया है। अपनी हेल्थ कांसियस लाइफस्टाइल और अभूतपूर्व हेल्थ एक्सपेरिमेंट्स के लिए प्रसिद्ध ब्रायन जॉनसन का भारत आने के बाद यहां की लाइफस्टाइल देख, नजरिया ही बदल गया है।

भारत में बकचोदी की संस्कृति बहुत पसंद

जॉनसन ने मंगलवार को ट्वीट किया: मुझे भारत में बकचोदी की संस्कृति बहुत पसंद है। यह मेरे विश्वदृष्टिकोण को पूरी तरह से दर्शाता है: अपने काम को गंभीरता से लें, खुद को नहीं।

 

 

सोशल मीडिया पर ब्रायन जॉनसन की ट्वीट ने एक नई बहस को छोड़ दिया है। ट्वीट को हजारों व्यू मिल चुके हैं। जॉनसन की ट्वीट को खूब पसंद भी किया जा रहा है। भारत की जुगाड़ संस्कृति और जुगाड़ वाले इनोवेशन से प्रभावित जॉनसन के पोस्ट पर लोग पोस्ट कर रहे। जॉनसन ने एक पोस्ट के जवाब में कहा: मुझे जुगाड़ पसंद है - अधिकांश इनोवेशन किफायती होने से आते हैं। लेकिन अगर इसका मतलब शॉर्टकट लेना है तो हम मुश्किल में हैं। भारत में वायु प्रदूषण को ठीक करने के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता होगी, जुगाड़ से ऐसा नहीं किया जा सकता।

मुंबई के सोहो हाउस विजिट किया जॉनसन ने

मशहूर उद्योगपति ब्रायन जॉनसन ने बीते दिनों मुंबई के सोहा हाउस का दौरा कियाथा। यहां वे जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल, कॉमेडियन तन्मय भट्ट के साथ इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, भारत के प्रदूषण और पर्यावरण पर चर्चा की है। एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा था कि भारत में वायु प्रदूषण को ठीक करना सिंगल स्टेज प्रॉसेस नहीं है। इसके लिए सिस्टेमैटिक चेंजस की आवश्यकता होगी लेकिन मैं इस बात को लेकर आशावादी हूँ कि भारत इस समस्या से निपटने के लिए कुछ नया कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

इसरो की एक और उपलब्धि: यूरोपीय सैटेलाइट प्रोबा-3 को PSLV ने किया लांच

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh: सेवन सिस्टर्स को भारत से काट देंगे, बांग्लादेश ने फिर दी गीदड़भभकी
इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?