यूनुस ने सोच-समझकर किया नरसंहार, अल्पसंख्यकों की नहीं कर सके रक्षा: शेख हसीना

Published : Dec 05, 2024, 06:58 AM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 07:00 AM IST
Sheikh Hasina

सार

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कराने और नरसंहार का आरोप लगाया है। हसीना ने यह भी दावा किया कि उनकी और उनकी बहन की हत्या की साजिश रची गई थी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया है। आरोप लगाया है कि यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कराए हैं।

न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर नरसंहार कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूनुस अल्पसंख्यकों (हिंदू समेत) की रक्षा नहीं कर सके। हसीना ने दावा किया कि उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की साजिश रची गई थी। उसी तरह जैसे उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान को मार डाला गया था। 1975 में मुजीबुर रहमान की हत्या की गई थी।

बता दें कि सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना को 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण लिया था। इसके बाद यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन था।

यूनुस ने सोच-समझकर किया नरसंहार

5 अगस्त को ढाका स्थित अपने सरकारी आवास पर हुए हमले का जिक्र करते हुए शेख हसीना ने कहा, "हथियारों से लैस प्रदर्शनकारी गणभवन की ओर बढ़ रहे थे। अगर सुरक्षाकर्मी गोली चलाते से बहुत से लोगों की जान जाती। यह 25-30 मिनट की बात थी। मुझे निकलने के लिए विवश किया गया। मैंने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि गोली नहीं चलाएं। कुछ नहीं होना चाहिए।"

हसाना ने कहा, "आज मुझे नरसंहार का आरोपी बनाया जा रहा है। सच्चाई यह है कि यूनुस ने बहुत ही सोच-समझकर नरसंहार किया है। इस नरसंहार के पीछे मास्टरमाइंड, छात्र समन्वयक और यूनुस हैं। हिंदू, बौद्ध, ईसाई किसी को भी नहीं बख्शा गया। 11 चर्चों को ध्वस्त कर दिया गया। मंदिरों और बौद्ध तीर्थस्थलों को तोड़ दिया गया। जब हिंदुओं ने विरोध किया, तो इस्कॉन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।"

उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों पर यह अत्याचार क्यों किया जा रहा है? उन पर बेरहमी से हमले क्यों किए जा रहे हैं? लोगों को अब न्याय पाने का अधिकार नहीं रहा। मुझे तो इस्तीफा देने का भी समय नहीं मिला।"

बांग्लादेश छोड़ने के बाद से भारत में रह रही हैं शेख हसीना

हसीना ने कहा कि अगस्त में उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया था ताकि हिंसा रुके, लेकिन क्या हुआ। यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खराब हुए हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत ने चिंता व्यक्त की है। हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश के 'विजय दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हसीना ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, "जब लोग अंधाधुंध तरीके से मर रहे थे, तो मैंने निर्णय लिया कि मुझे यहां से चले जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को अभी महीनेभर और रहना होगा जेल में, आखिर क्यों?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट