आँसुओं की बंदूक! ताइवानी कलाकार का अनोखा आविष्कार

ताइवान की एक कलाकार ने एक अनोखी 'टियर गन' बनाई है जो आँसुओं को इकट्ठा कर जमा देती है। इस गन का इस्तेमाल वो उन लोगों पर करेगी जो उसे दुखी करते हैं।

Taiwan Artist unique creation: ताइवान के एक आर्टिस्ट ने एक ऐसा गन डिजाइन किया है जो उसके आंसूओं को एकत्र करता है। इन आंसूओं को इकट्ठा कर फ्रीज कर देता। फिर इन आंसूओं का इस्तेमाल उन लोगों पर किया जाता जो उसका दिल दु:खाने की कोशिश करता है। महिला आर्टिस्ट में गन डिजाइन करने का आइडिया, एक टीचर से उसकी बहस होने के बाद आया। शिक्षक और आर्टिस्ट के बीच बहस एक असाइनमेंट को लेकर हुआ था। यी फेई चेन का बचपन ताइवान में बीता है लेकिन उनकी शिक्षा नीदरलैंड्स में हुई है।

मेंटर को सजा देने के लिए फेन ने टीयर गन का किया निर्माण

यी फेई चेन नामक युवती ने टीयर गन को बनाया है। युवती ने बताया कि वह कैसे उस टूल को 2016 में बनाया था। उसने बताया कि उसके मेंटर के साथ उसकी बहस हुई, मैं उसके आर्गमेंट से सहमत नहीं थी। मुझे लगा कि मैं उनके सामने बोल नहीं सकती तो मुझे गुस्सा के साथ फ्रस्टेशन भी हुआ। इसके बाद उसकी आंखों में आंसू आ गया। चेन ने बताया कि यहां तक की उसे उस समय रुलाई आ गई। लेकिन मुझे लगा कि बहस छोड़कर हटना नहीं चाहिए था। इसके बाद मैं लगातार यह सोचती रही कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं कैसे परिस्थितियों को बदल सकती हूं। इसके बाद ऐसा गन बनाया जो कि जिससे मेरे आंसूओं को मेंटर पर शूट कर सकूं।

Latest Videos

कैसे काम करता है टीयर गन?

यी फेई चेन का टीयर गन उनके ग्रेजुएशन का प्रोजेक्ट था। यी फेई चेन का बनाया टीयर गन, सबसे पहले आंसूओं को इकट्ठा करता है। इसके बाद डिवाइस 20 सेकेंड लगाता है उसको फ्रीज करने में, आंसू जब फ्रीज हो जाते हैं तो वह उसे बुलेट्स में बदल देता है। चेन ने बताया कि कार्बन डाई आक्साइड वाले हाई प्रेशर बॉटल का इस्तेमाल इसे फ्रीज करने के लिए करती है। गन से बुलेट शूट करने के लिए वह स्प्रिंग मेकैनिज्म का इस्तेमाल करती हैं। चेन बताती हैं कि जिस शिक्षक से उनकी बहस हुई थी उसके सबक सिखाने के लिए बनाए गए टीयर गन से वह काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें:

गुडौरी में रहस्यमय मौतें: 12 भारतीयों की एक रेस्टोरेंट में मिली लाश, हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन