तालिबान ने किया दक्षिणी अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 10 की मौत

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कलत में खूफीया सेवाओं की एक इमारत को तालिबान ने निशाना बनाया, विस्फोट में 10 लोगों की मौत

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2019 11:23 AM IST / Updated: Sep 19 2019, 04:54 PM IST

काबुल (Kabul). अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कलत में खूफीया सेवाओं की एक इमारत को निशाना बनाया गया। गुरूवार को एक कार बम धमाके में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई। काबुल प्रांत के गवर्नर ने यह जानकारी दी।

 

रहमतुल्ला यरमाल के मुताबिक, इस हमले में शहर का एक अस्पताल भी प्रभावित हुआ।

 

इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने ली, जिसने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के खिलाफ था।

 

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!