अफगानिस्तान में पाकिस्तान विरोध को दबाने के लिए क्रूर हुआ तालिबान, पूर्व सलाहकार सारा सीरत गिरफ्तार

पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तालिबान लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शन करने पर महिलाओं को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है लेकिन विरोध करने वाले अपना रास्ता नहीं बदल रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 3:12 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान में आम नागरिकों का पाकिस्तान के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान से अच्छे संबंध रखने वाला तालिबान इन विरोध प्रदर्शनों को कुचलने में लगा हुआ है। फिर भी काबुल की सड़कों पर लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, आजादी और सपोर्ट पंजशीर के नारे लगा रहे हैं। तालिबान अब गिरफ्तारियां व अन्य प्रकार की प्रताड़ना देने में लगा हुआ है। पाकिस्तान का विरोध करने वालीं अफगानस्तान सरकार में सलाहकार रहीं सारा सीरत को अरेस्ट कर लिया गया है। 

अफगानिस्तान की सड़कों पर कर रहीं थीं सारा विरोध प्रदर्शन

अफगानिस्तान के महमूद रकी में सारा कई और महिलाओं के साथ महिलाओं के अधिकार, आजादी और अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हस्तक्षेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। तालिबान को यह प्रदर्शन रास नहीं आ रहा था। 
पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। तालिबान लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शन करने पर महिलाओं को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है लेकिन विरोध करने वाले अपना रास्ता नहीं बदल रहे हैं। 

कपिसा क्षेत्र में किया गया गिरफ्तार

सारा सीरत को कपिसा क्षेत्र में तालिबान ने गिरफ्तार किया है। सारा महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं और वह महिला मामलों के मंत्रालय की पूर्व सलाहकार रह चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें:

केरल के बिशप का दावा: राज्य की ईसाई व हिंदू लड़कियों को लव जेहाद से अफगानिस्तान में आतंकी शिविरों में भेजा गया

Export में boost के लिए केंद्र सरकार देगी Rs.56027 Cr., 45K एक्सपोर्टर्स को लाभ

अमेरिका-रूस के बीच ब्रिज बन रहा भारत, तीनों देशों के सुरक्षा प्रमुखों की गोपनीय मुलाकात, तालिबान के समर्थक चीन-पाकिस्तान में खलबली

राहुल गांधी की माता वैष्णों देवी यात्रा: बीजेपी की तंज पर कांग्रेस बोली: मोदीजी साथ जाएं, राहुल हाथ पकड़ ले जाएंगे

Share this article
click me!