तालिबान की क्रूरता फिर आई सामने, अफगान म्यूजिशियन के सामने ही जला दिया उसका वाद्ययंत्र

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान लोगों पर जुल्म कर रहा है। इसी बीच उसकी क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तालिबान लड़ाके एक संगीतकार के सामने उसका वाद्ययंत्र जला देते हैं। 
 

काबुल :  अफगानिस्तान में तालिबान (taliban) की क्रूरता जारी है। इसी बीच तालिबना ने पक्तिया प्रांत में एक संगीतकार के सामने उसका वाद्ययंत्र जला दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संगीतकार अपने वाद्य यंत्र को जलता देखकर रोता हुआ दिखाई दे रहा था। 

अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी (Abdulhaq Omeri) ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें एक बंदूकधारी शख्स उस पर हंस रहा था, जबकि दूसरा उसकी दयनीय स्थिति का वीडियो बना रहा है। ओमेरी ने एक ट्वीट कर लिखा,'तालिबानी संगीतकार के वाद्य यंत्र को जला रहे हैं और संगीतकार रो रहा है। यह घटना #ZazaiArub जिला #Paktia प्रांत #अफगानिस्तान में हुई है।' 

Latest Videos

 

शादियों में लाइव संगीत पर लगाया प्रतिबंध
इससे पहले तालिबान ने शादियों में लाइव संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था और पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग हॉल में जश्न मनाने का आदेश दिया था। अफगानिस्तान के एक होटल मालिक ने अक्टूबर में समाचार एजेंसी स्पुतनिक को यह जानकारी दी थी। 

कपड़ों की दुकानों में 'पुतलों' का सिर काटने का आदेश 
अफगान मीडिया के हवाले से स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने कहा है कि इन कार्रवाई के बीच, तालिबान ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कपड़ों की दुकानों में 'पुतलों' के सिर काटने का भी आदेश दिया है। तालिबान कपड़ों की दुकानों में इस्तेमाल होने वाले 'पुतलों' पर यह कहते हुए टूट पड़े कि यह शरिया कानून का उल्लंघन है।

तालिबान सरकार ने धार्मिक दिशानिर्देश भी जारी किए थे, दिशानिर्देश में आदेश दिया गया है कि टीवी चैनल महिलाओं को ड्रामा और सोप ओपेरा में दिखाना बंद कर दें।  डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि तालिबान ने कहा था कि इन नए दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया जा सकता है, लेकिन इतिहास ने देखा गया है कि तालिबान देश में कट्टरपंथी शरिया कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संकट में महिलाओं का भविष्य 
तालिबान ने 20 वर्षों के बाद एक बार फिर अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, विशेषज्ञों का यह भी मानना ​​है कि  तालिबानी सरकार में अफगान महिलाओं को अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें
Iran nuclear deal : चीन की चेतावनी- अपनी गलती सुधारे अमेरिका, ईरान परमाणु समझौते में फिर से हो शामिल
अमेरिका के टेक्सास में हथियारबंद शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?