
काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान (taliban) की क्रूरता जारी है। इसी बीच तालिबना ने पक्तिया प्रांत में एक संगीतकार के सामने उसका वाद्ययंत्र जला दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संगीतकार अपने वाद्य यंत्र को जलता देखकर रोता हुआ दिखाई दे रहा था।
अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी (Abdulhaq Omeri) ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें एक बंदूकधारी शख्स उस पर हंस रहा था, जबकि दूसरा उसकी दयनीय स्थिति का वीडियो बना रहा है। ओमेरी ने एक ट्वीट कर लिखा,'तालिबानी संगीतकार के वाद्य यंत्र को जला रहे हैं और संगीतकार रो रहा है। यह घटना #ZazaiArub जिला #Paktia प्रांत #अफगानिस्तान में हुई है।'
शादियों में लाइव संगीत पर लगाया प्रतिबंध
इससे पहले तालिबान ने शादियों में लाइव संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया था और पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग हॉल में जश्न मनाने का आदेश दिया था। अफगानिस्तान के एक होटल मालिक ने अक्टूबर में समाचार एजेंसी स्पुतनिक को यह जानकारी दी थी।
कपड़ों की दुकानों में 'पुतलों' का सिर काटने का आदेश
अफगान मीडिया के हवाले से स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने कहा है कि इन कार्रवाई के बीच, तालिबान ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कपड़ों की दुकानों में 'पुतलों' के सिर काटने का भी आदेश दिया है। तालिबान कपड़ों की दुकानों में इस्तेमाल होने वाले 'पुतलों' पर यह कहते हुए टूट पड़े कि यह शरिया कानून का उल्लंघन है।
तालिबान सरकार ने धार्मिक दिशानिर्देश भी जारी किए थे, दिशानिर्देश में आदेश दिया गया है कि टीवी चैनल महिलाओं को ड्रामा और सोप ओपेरा में दिखाना बंद कर दें। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि तालिबान ने कहा था कि इन नए दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया जा सकता है, लेकिन इतिहास ने देखा गया है कि तालिबान देश में कट्टरपंथी शरिया कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संकट में महिलाओं का भविष्य
तालिबान ने 20 वर्षों के बाद एक बार फिर अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि तालिबानी सरकार में अफगान महिलाओं को अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें
Iran nuclear deal : चीन की चेतावनी- अपनी गलती सुधारे अमेरिका, ईरान परमाणु समझौते में फिर से हो शामिल
अमेरिका के टेक्सास में हथियारबंद शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।