
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों का प्रमुख सरकारी इमारतों और शहरों पर कब्जा होता जा रहा है। अब उत्तरपूर्व अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में तालिबानी लड़कों (Taliban) ने अहम सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है। अफगानी सेना का अब हवाई अड्डे (airport) और उनका अपने अड्डे (base camp) पर ही नियंत्रण रह गया है।
डिप्टी गवर्नर ने बताया-उग्रवादियों ने कर दिया है हमला
विद्रोहियों ने शुक्रवार को जरांज पर नियंत्रण के साथ अपने पहले प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया था। यह क्षेत्र ईरान बॉर्डर (Iran Border) से सटे अफगानिस्तान के दक्षिणी निमरोज प्रांत में है। शनिवार को उत्तरी प्रांत जोजान के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि प्रांतीय राजधानी शेबर्गान का बाहरी इलाके पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया है।
अफगानी प्रवक्ता ने कहाः जंग जारी है, हम पीछे धकेल देंगे
अफगानी सुरक्षाबलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुदुंज में भीषण जंग चल रही है। सुरक्षाकर्मी शहर को बचाने के लिए लड़े, जोकि रणनीतिक रूप से अहम है, क्योंकि यह खनिज संपन्न उत्तरी प्रातों और मध्य एशिया का गेटवे है।
तालिबान का नरसंहार जारी
रॉयटर्स को कुंदुज प्रोविंसियल असेंबली के सदस्य अमरुद्दीन वली ने बताया कि विद्रोहियों ने 270,000 की आबादी वाले कुदुंज शहर में अहम इमारतों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘कई दिनों से भीषण लड़ाई शुरू है। सभी सरकारी मुख्यालय तालिबान के कब्जे में आ गए हैं। केवल आर्मी बेस और एयरपोर्ट ही अफगान सुरक्षाबलों के नियंत्रण में है, जहां वे तालिबान को पहुंचने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रूहुल्ला अहमदजाई ने कहा कि विशेष बलों को कुंदुज भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 14 शव और 30 से ज्यादा घायल अस्पताल पहुंचाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा
यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, पाकिस्तान को नहीं बुलाया
पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।